Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Rishabh Pant की बेखौफ, बेधड़क, बेहतरीन बल्लेबाजी, दे-दनादन ठोके चौके छक्के, देखें Video

Rishabh Pant ने 161 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन ठोके.

Latest News
Rishabh Pant की बेखौफ, बेधड़क, बेहतरीन बल्लेबाजी, दे-दनादन ठोके चौके छक्के, देखें Video

rishabh pant

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: एक से एक लाजवाब शॉट, खूबसूरत स्ट्रोक और बेहतरीन इस्तेमाल कर दर्शक दीर्घा में बॉल पहुंचाकर उत्साह बढ़ाते ऋषभ पंत. भारत के बेखौफ विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट (IND VS SL) के दूसरे दिन टी 20 जैसी बल्लेबाजी से दर्शकों को मुरीद बना लिया. पांचवें नंबर पर उतरे पंत ने 31 गेंदों में ऐसा तूफान मचाया कि दुनिया दंग रह गई. 

7 चौके और दो छक्के ठोक ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट की सबसे रोचक पारी खेली. इस शानदार पारी के साथ ही पंत ने कपिलदेव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. वह सबसे कम गेंद पर अर्धशतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. पंत ने 161 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन ठोके. कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ 1992 में कराची में 30 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. टेस्ट में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज मिस्बाह उल हक के नाम दर्ज है. उन्होंने 2014 में अबु धाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोकी थी.  

क्या लकमल, क्या जयविक्रमा क्या एम्बुलदेनिया...ऋषभ पंत ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की ऐसी धुलाई की कि बॉलर सोच में पड़ गए. ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरे पंत की शानदार पारी की बदौलत भारत ने बेंगलुरू में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट के दूसरे दिन 303 रनों पर पारी घोषित की. पंत को 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रवीण जयविक्रमा ने कैच कर आउट किया. श्रेयस अय्यर ने 87 गेंदों में 67 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 22 रनों का योगदान दिया. 

कोहली नहीं कर पाए कमाल 

दूसरी पारी में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर फेल रहे. वह 16 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. पहली ईनिंग में भी विराट कोहली का बल्ला कमाल नहीं कर पाया. वह 48 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए थे. विराट कोहली दो साल से शतक नहीं लगा पाए हैं. 

IPL 2022: गुजरात टाइटंस की जर्सी आई सामने, Hardik Pandya पहुंचे अहमदाबाद 

419 रनों की जरूरत 
 दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 28 रन पर श्रीलंका का एक विकेट आउट हो चुका है. श्रीलंका को जीत के लिए तीन दिनों में 419 रनों की जरूरत है. श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 109 रनों पर सिमट गई थी. बुमराह ने 10 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट निकाले तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 8.5 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर 2 और अक्षर पटेल ने 5 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट निकाला. रवींद्र जडेजा को ​कोई विकेट नहीं मिला. देखना दिलचस्प होगा कि श्रीलंकाई टीम इस मैच का पासा पलटने में कामयाब होती है या नहीं. 

India vs SL दूसरा टेस्ट: पिंक बॉल टेस्ट में विकेटों का पतझड़, पहले ही दिन 16 खिलाड़ी आउट

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement