Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IPL 2022 CSK Vs RCB: प्ले ऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए चेन्नई के पास आखिरी मौका

आईपीएल में आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और अच्छी लय में दिख रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच है. चेन्नई के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. 

Latest News
IPL 2022 CSK Vs RCB: प्ले ऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए चेन्नई के पास आखिरी मौका

आज चेन्नई और आरसीबी के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आईपीएल में आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. अब तक अपने चारों मैच हार चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के सामने अच्छी लय में दिख रही फाफ डु प्लेसिस की आरसीबी है. फाफ डु प्लेसिस पिछले सीजन में चेन्नई की तरफ से ही खेले थे. प्ले ऑफ में जाने के लिए अपनी उम्मीदों को बचाए रखने के लिए सीएसके के पास यह आखिरी मौका है. 

अब तक चेन्नई का रहा है पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 28 बार मुकाबला हुआ है जिसमें सीएसके ने 18 और आरसीबी के खाते में 9 जीत है. पिछले 5 मैचों की बात की जाए तो चेन्नई को 4 और बेंगलोर को केवल 1 मैच में जीत मिली है. पुराने रिकॉर्ड्स को देखते हुए चेन्नई की टीम भले ही मजबूत लग रही हो लेकिन अभी के हालात में आरसीबी का ही पलड़ा भारी है. 

पढ़ें: IPL 2022: सैलून में कटिंग कर रहे थे पिता, बेटे ने राजस्थान रॉयल्स को जिता दिया मैच 

चेन्नई के लिए ओपनिंग और गेंदबाजी दोनों सिर दर्द 
इस आईपीएल में चेन्नई की टीम अब तक लय बनाने में नाकाम रही है. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ असफल रहे हैं. इसके अलावा गेंदबाजी भी खास अच्छी नहीं रही है. पावरप्ले में 4 मैच में चेन्नई ने सिर्फ 1 ही विकेट चटकाया है. ऐसे में आज के मैच में कप्तान जडेजा की कोशिश होगी कि पुरानी कमियों को दूर करके बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत की लय पाई जाए. 

हर्षल पटेल को लेकर असमंजस 
हालांकि, सीएसके के लिए यह अच्छी ख़बर है कि मोहम्मद सिराज और शायद हर्षल पटेल की जगह लेने वाले सिद्धार्थ कौल के विरुद्ध गायकवाड़, अंबाती रायुडू और एम एस धोनी जैसे बल्लेबाजों का अच्छा रिकॉर्ड है. धोनी तो सिराज और सिद्धार्थ के सामने 182 और 172 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.

 

पढ़ें: कौन सही पत्रकार या ​ऋद्धिमान साहा? BCCI इस​ दिन करेगा फैसला 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement