Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IPL 2022 CSK VS SRH: धोनी की कप्तानी में गायकवाड-कॉनवे का तूफान, बनाया यह रिकॉर्ड 

रुतुराज गायकवाड महज एक रन से शतक से चूक गए.

Latest News
IPL 2022 CSK VS SRH: धोनी की कप्तानी में गायकवाड-कॉनवे का तूफान, बनाया यह रिकॉर्ड 

रुतुराज गायकवाड ने धमाकेदार पारी खेली. 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: रविवार को आईपीएल के 46वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कुछ अलग नजर आई. रवींद्र जडेजा के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) कप्तान थे. पहले बल्लेबाजी करने आई सीएसके के ओपनर रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि दुनिया दंग रह गई. गायकवाड और कॉनवे ने पहले विकेट के लिए आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप की. 

गायकवाड ने मचाया गदर 
गायकवाड ने गदर मचाते हुए एक के बाद एक चौके-छक्के कूट डाले. गायकवाड ने 57 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के लगाकर 99 रन जड़े. हालांकि वह शतक से चूक गए लेकिन उनकी शानदार, धमाकेदार पारी ने क्रिकेटप्रेमियों के रौंगटे खड़े कर दिए. गायकवाड और कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 182 रनों की पार्टनरशिप की. यह आईपीएल में पहले विकेट के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. 

यह भी पढ़ें: Thala is Back: क्या अगले साल CSK में दिखेंगे एमएस धोनी? कप्तान ने दिया बड़ा बयान
 

दोनों बल्लेबाजों ने उमरान मलिक से लेकर टी नटराजन, एडेन मार्करम समेत सन राइजर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों बल्लेबाज 18वें ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे. गायकवाड को टी नटराजन ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा. कॉनवे ने 55 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के ठोके. तीसरे नंबर पर उतरे एमएस धोनी 8 रन बनाकर आउट हुए. 

पहले विकेट के लिए साझेदारी का रिकॉर्ड 
आईपीएल टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा पहले विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दर्ज है. आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर ने पहले विकेट के लिए 185 रनों का रिकॉर्ड बनाया था. गायकवाड-कॉनवे की पार्टनरशिप दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: जडेजा ने MS Dhoni को क्यों लौटाई सीएसके की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए 

रुतुराज गायकवाड की आईपीएल 2022 में पारियां 
सन राइजर्स के खिलाफ 99
पंजाब किंग्स के खिलाफ 30
एमआई के खिलाफ 0 
टाइटंस के खिलाफ 73 
आरसीबी के खिलाफ 17 
सन राइजर्स के खिलाफ 16 
पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 
सुपरजायंट्स के खिलाफ 1 
केकेआर के खिलाफ 0 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement