Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Pak vs Eng T20: दो अंग्रेज बल्लेबाज पड़े पाकिस्तान पर भारी, इंग्लैंड ने 6 विकेट से मारी बाजी

Pak vs Eng T20: कराची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया और 7 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

Latest News
Pak vs Eng T20: दो अंग्रेज बल्लेबाज पड़े पाकिस्तान पर भारी, इंग्लैंड ने 6 विकेट से मारी बाजी

Karachi T20 Pakistan vs England

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कराची के नेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड ने पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ अंग्रेजों ने 7 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही 6 विकेट रहते 159 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

इंग्लैंड ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. कप्तान बाबर आजम के साथ मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दी और टीम को 80 के स्कोर तक कोई नुकसान नहीं होने दिया. 85 के स्कोर पर बाबर 31 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रिजवान ने हैदर अली के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया. 

117 के स्कोर पर मोहम्मद रिजवान आउट हुए. इसके बाद पाकिस्तान की टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 157 रन बना सकी. इंग्लैंड की ओर से ल्युक वुड ने तीन विकेट झटके तो आदिल रशिद ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. पाकिस्तान के 5 बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा भी पार नहीं कर सके.

Ind vs Aus 1st T20: पंड्या की तुफानी पारी पर गेंदबाजों ने फेरा पानी, ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से जीता

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और फिलिप शॉल्ट तीसरे ओवर में ही शहनवाज दहानी का शिकार हो गए. इसके बाद एलेक्स हेल्स और डेविड मलान ने पारी संभाली और टीम को 50 के पार पहुंचाया. हालांकि मलान 20 रन बनाकर हारिस रऊफ का शिकार हो गए. बेन डकेट भी जल्दी पवेलियन लौट गए.

इसके बाद हेल्स ने हैरी ब्रुक के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया लेकिन 142 के स्कोर पर वह 53 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हैरी ब्रुक और मोइन अली ने टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement