Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Test captaincy: विराट कोहली के इस्तीफे पर सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री और इशांत शर्मा ने इस तरह किया रिएक्ट 

विराट कोहली के इस्तीफे पर क्रिकेट के दिग्गजों ने क्या कहा?

Latest News
Test captaincy: विराट कोहली के इस्तीफे पर सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री और इशांत शर्मा ने इस तरह किया रिएक्ट 

virat sachin

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को टेस्ट कप्तानी से इस्तीफे दे दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लेटर पोस्ट कर इस्तीफे का ऐलान किया. उनके इस्तीफे ने क्रिकेट के गलियारों में सुर्खियां बटोर ली हैं. कई पूर्व क्रिकेटर्स समेत उनके फैंस ने इसपर रिएक्ट किया है. 

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने कप्तान के रूप में सफल कार्यकाल के लिए विराट कोहली को बधाई दी. विराट कोहली के लिए पोस्ट किए गए एक ट्वीट में तेंदुलकर ने लिखा, एक कप्तान के रूप में एक सफल कार्यकाल के लिए बधाई, विराट कोहली आपने हमेशा टीम के लिए 100% दिया और आप हमेशा देंगे. आपको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं. 

शास्त्री ने कोहली की तारीफ में लिखा, विराट, तुम अपना सिर ऊंचा रखते हुए विदाई ले सकते हो. एक कप्तान के तौर पर आपने जो कुछ भी अचीव किया है वह बहुत कम लोगों ने हासिल किया है. आप निश्चित तौर पर भारत के सबसे आक्रामक और सफल कप्तान हो. मेरे लिए निजी तौर पर दुखी दिन है क्योंकि हमने इस टीम को एक साथ मिलकर बनाया.

वहीं तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने लिखा, बचपन से हमने मैदान के अंदर और बाहर ड्रेसिंग रूम में जो यादें सहेजीं उनके लिए शुक्रिया. कभी नहीं सोचा था कि तुम हमारे कप्तान बनोगे और मैं भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलूंगा. हमने पूरे दिल से क्रिकेट खेला. उन्होंने लिखा, सातवें नंबर से टीम इंडिया को नंबर 1 बनाने के लिए आपने एक कप्तान के रूप में जबरदस्त काम किया है.

मुझे अभी भी दक्षिण अफ्रीका में 2017 याद है, जहां आपने मुझे बताया था कि इन देशों में सीरीज जीतने का समय आ गया है. हां हमने अफ्रीका में 2017-18 सीरीज नहीं जीती, लेकिन हम ऑस्ट्रेलिया गए और ऑस्ट्रेलिया को घर में ही हराया. 

इंग्लैंड में 2017-18 श्रृंखला कहती है कि हम 4-1 से हार गए लेकिन हम टीम के रूप में जानते हैं कि हम कितने करीब आए तो भारत के लिए आपकी सबसे सफल टेस्ट कप्तानी के लिए बधाई और एक कप्तान के रूप में अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद. 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, आपको पिछले कुछ वर्षों में लाखों क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा बहुत प्यार किया गया है. वे इस चरण में भी आपका समर्थन करेंगे।
विभिन्न पारियों के लिए शुभकामनाएं.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement