Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ZIM vs NED T20 World Cup: जीतकर भी टूर्नामेंट से बाहर हुई नीदरलैंड्स, जिम्बाब्वे की राह भी मुश्किल

ZIM vs NED T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन पर ही ढेर हो गई थी. जवाब में नीदरलैंड्स ने 5 विकेट से मैच जीत लिया.

Latest News
ZIM vs NED T20 World Cup: जीतकर भी टूर्नामेंट से बाहर हुई नीदरलैंड्स, जिम्बाब्वे की राह भी मुश्किल

ZIM vs NED T20 World Cup 2022 Match Highlights

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: बुधवार को एडिलेड में जिम्बाब्वे को हराकर (ZIM vs NED) नीदरैंड्स ने सुपर 12 की पहली जीत दर्ज की. हालांकि इस जीत के बावजूद नीदरलैंड्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है तो दूसरी ओर जिम्बाब्वे की राह भी मुश्किल हो गई है. ग्रुप 2 में नीदरलैंड्स के 2 अंक हैं तो जिम्बाब्वे के तीन अंक हैं और ज्यादा से ज्यादा 5 अंक हो पाएंगे. T20 World Cup 2022 में जिम्बाब्वे को आखिरी मुकाबला 6 नवंबर को भारत के साथ खेलना है. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 117 रन पर ढेर हो गई. जवाब में नीदरलैंड्स ने दो ओवर पहले 5 विकेट से मुकाबल अपने नाम कर लिया. 

जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेस्ले मधविरे और कप्तान क्रेग इर्विन ने पारी की शुरुआत की लेकिन नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने उनकी अच्छी शुरुआत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और पावरप्ले तक सिर्फ 20 रन बनने दिए और तीन विकेट झटक लिए. इसके बाद सिकंदर रजा और सीन विलियम्स ने पारी संभाली और टीम को 50 के स्कोर के पार पहुंचाया. दोनों ने 48 रनों की साझेदारी की. 12वें ओवर में विलियम्स 28 रन बनाकर आउट हुए. मिल्टन शुम्बा इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 2 रन बनाकर आउट हो गए. 92 के स्कोर पर सिकंदर रजा के आउट होते ही पूरी टीम बिखर गई और 117 रन पर जिम्बाब्वे ढेर हो गई. 

टी20 में भारत के सामने कहीं नहीं टिकती बांग्लादेश, रोहित शर्मा का बल्ला तो उगलता है आग  

118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत भी खराब रही और स्टेफन मायबर्ग सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मैक्स ओडाउड और टॉम कूपर ने शानदार बल्लेबाजी की औट टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. कूपर 32 रन बनाकर आउट हुए तब डच टीम को जीत के लिए सिर्फ 28 रन की जरूरत थी. इसके बाद कॉलिन एकरमैन भी जल्दी आउट हो गए. मैक्स ओडाउड ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन उसके तुरंत बाद वो आउट हो गए. बचे हुए रन को हासल करने में नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए. आखिरकार 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर बास डे लीडे ने चौका जड़कर मैच जीत लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement