Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Weather Update: Delhi-NCR में जमकर बरसे बादल, IMD ने जारी किया 4 दिन का यलो अलर्ट

पिछले काफी दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज बारिश के चलते एक बड़ी राहत मिली है.

Weather Update: Delhi-NCR में जमकर बरसे बादल, IMD ने जारी किया 4 दिन का यलो अलर्ट
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: गर्मी और कड़े मौसम का सामना कर रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को रविवार की सुबह कुछ राहत मिली. बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद शनिवार सुबह क्षेत्र में जमकर बारिश हुई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

इससे पहले मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले चार दिनों में दिल्ली में छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर पर बारिश होने की संभावना है. विभाग ने तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने या हल्की बारिश को लेकर शनिवार से चार दिन के लिए मौसम का 'येलो अलर्ट जारी किया है.

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में लगातार चार दिनों से चल रही बारिश ने गर्मी के तेवर ठंडे कर दिए हैं. आज लगातर चौथे दिन रात को शुरू हुआ बारिश का सिलसिला तड़के तक जारी है. जोरदार बारिश के साथ चल रही हवाओं ने रात में ठंडक प्रदान की है.

वहीं आज के मौसम के अनुमान की बात करें तो बारिश और तेज हवाओं के चलते पूरे राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण में कमी आने की संभावना है. समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) इस सप्ताह के अंत में संतोषजनक' और 'मध्यम' स्तरों के बीच रह सकता है.

Agnipath Scheme को लेकर बढ़ा बवाल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे अहम बैठक

इस बीच मानसून ने देश के दक्षिणी हिस्से को पहले ही अपनी चपेट में ले लिया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून अब धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिमी राज्यों की ओर बढ़ रहा है. आम तौर पर मानसून इस क्षेत्र में 20 जून से 5 जुलाई के बीच की अवधि में पहुंचता है.

IMD के ताजा अनुमान के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल हैं. इसके बाद यह अगले सप्ताह की शुरुआत तक उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में आगे बढ़ना शुरू कर सकता है.

PM Narendra Modi ने मां के 100वें जन्मदिन पर घर जाकर लिया आशीर्वाद, दो दिन के दौरे पर पहुंचे गुजरात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement