Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

इस सेटिंग से दोगुनी होगी Google Chrome की स्पीड, लैपटॉप और फोन दोनों के लिए है यह ट्रिक

Google Chrome सबसे फेमस ब्राउजर माना जाता है. फोन और लैपटॉप दोनों में ही इसके धीमे होने के चलते समस्या होती है.

इस सेटिंग से दोगुनी होगी Google Chrome की स्पीड, लैपटॉप और फोन दोनों के लिए है यह ट्रिक
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Google Chrome ब्राउजिंग के लिहाज से सबसे बेहतरीन ऐप्लिकेशन माना जाता है. लोग फोन का डिफॉल्ट ऐप भी क्रोम ही रखते हैं. गूगल क्रोम के चलते लेकिन कई बार आपको फोन बहुत धीमा हो जाता है. इसके चलते फोन बंद तक पड़ जाता है. ऐसे में अब Google Chrome की दो परफॉर्मेंस सेटिंग को रोलआउट किया गया है जिससे लैपटॉप और स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ जाएगी. गूगल क्रोम के इस फीचर के बाद डिवाइसेज की बैटरी भी कम खर्च होगी.

जानकारी के मुताबिक जल्द ही मैकओएस और विंडोज दोनों के लिए नए अपडेट जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी 20 फीसद रह जाएगी, तो क्रोम एनर्जी सेविंग मोड में चला जाएगा, जिससे लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी. यह बैकग्राउंड एक्टिविटी और वेबसाइट के विजुअल इफेक्ट्स को लिमिटेड कर देगा. जिससे फोन या लैपटॉप की बैटरी यूसेज में बड़ी गिरावट आएगी.

लॉन्च से पहले लीक हुए JioPhone 5G के फीचर्स, जानें इस फोन में क्या होगा खास

क्या है यह नया फीचर

रिपोर्ट के मुताबिक अब जब यह अपडेट लाइव होगा, तो क्रोम के टॉप राइट हैंड कॉर्नर पर लीफ आइकन नजर आएगा, जिसे ऑन करके एनर्जी सेविंग मोड में जाया जा सकेगा. वही अगर बैटरी 20 फीसद रह जाएगी, तो यह फीचर अपने आप ऑन हो जाएगा. यह पूरी तरह से एआई का इस्तेमाल करेगा.

कैसे करें इस्तेमाल

गूगल क्रोम का नया अपडेट अगले कुछ हफ्तों में आएगा लेकिन इसे इस्तेमाल करने का क्या तरीका है चलिए यह भी समझ लेते हैं.

  • सबसे पहले क्रोम अपने डेस्कटॉप पर खोलें. इसके टॉप राइड पर मौजूद थ्री डॉप पर क्लिक करें.
  • इसके बाद हेल्प और फि About Google Chrome पर क्लिक करें. इसके बाद गूगल क्रोम अपडेट पर क्लिक करें. 
  • अगर आपको अपडेटन नहीं मिलता है, तो मतलब आपका क्रोम अपडेट है.
  • जब आपका क्रोम अपडेट हो जाए, तो क्रोम ब्राउजर को दोबारा लॉन्च करें जिसमें आपको नए फीचर्स देखने को मिलने लगेंगे. 

अपने मन से ट्वीट डिलीट करती थी Twitter की टीम, Elon Musk के आने के बाद हुआ बड़ा खुलासा

ज्यादा टैब के इस्तेमाल के लिए भी आएगा फीचर 

एक खास बात यह है कि गूगल की तरफ से मेमोरी सेविंग मोड भी रोलआउट किया जा रहा है. यह टैब उन यूजर्स के लिए है, जो एक वक्त में कई सारे टैब ओपन करते हैं. इस फीचर के ऑन होने पर जिन टैब का यूज होना है वे प्रायॉरिटी पर रहेंगे और जिनका यूज नहीं होना है, वे खत्म हो जाएगा. खास बात यह है कि यह सभी फीचर्स फोन के साथ साथ लैपटॉप पर भी मिलेंगे और इसके जरिए यूजर्स का क्रोम यूज करने का एक्सपीरियंस भी बेहतरीन हो जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement