Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

1 महीने तक मुफ्त में लें Jio के 5G प्लान का मजा और मात्र 399 रुपये में चलाएं 4 SIM

Jio ने अपने यूजर्स के लिए 4 पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं जिसमें दो फैमिली और दो इंडिविजुअल प्लान शामिल हैं और फैमिली प्लान की शुरुआती कीमत Rs 399 है.

1 महीने तक मुफ्त में लें Jio के 5G प्लान का मजा और मात्र 399 रुपये में चलाएं 4 SIM

Jio 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः Jio हमेशा से अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन प्लान लॉन्च करता रहता है. अब कंपनी एक और जबरदस्त प्लान लेकर आई है जिसमें आप 399 रुपये की शुरुआती कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और  अनलिमिटेड डेटा का मजा ले सकते हैं. यह एक पोस्ट पेड प्लान है और इसमें आपको पहला महीना फ्री ट्रायल के लिए दिया जाएगा यानी आप इस प्लान का एक महीने तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस पोस्टपेड प्लान के लिए आपको प्रति महीने 399 रुपये देने होंगे. इस फैमिली प्लान के साथ यदि आप 3 एडिशनल सिम चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रति सिम 99 रुपये देने होंगे. इस हिसाब से चारों सिम के लिए आपका कुल खर्च 696 रुपये (₹ 399 + ₹ 99 * 3) होगा और प्रति सिम आपका खर्च 174 रुपये का आएगा. इस प्लान में आप बिना किसी लिमिट के 5G डेटा का मजा ले सकते हैं. 

फैमिली प्लान में मिलेंगी ये सुविधाएं

जियो ने 399 और 699 रुपये के दो फैमिली प्लान और 299 और 599 रुपये का दो इंडिविजुअल प्लान लॉन्च किया है. इन सभी प्लांस के साथ आपको 1 महीने का फ्री ट्रायल मिलेगा. इसमें 399 और 699 रुपये के दोनों प्लान पर 3 सिम लिया जा सकता है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस का भी लाभ उठाया जा सकता है. वहीं अगर डेटा की बात की जाए तो 399 रुपये वाले प्लान में 75GB और 699 रुपये वाले प्लान में 100GB डेटा दिया जाएगा. इसके साथ आप 699 रुपये वाले प्लान में Netflix और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं. 

इंडिविजुअल प्लान में मिलेंगी ये सुविधाएं

299 रुपये के प्लान के साथ यूजर्स को 30GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और मुफ्त एसएमएस की सुविधा ले सकते हैं. वहीं 599 के प्लान के साथ भी अनलिमिटेड वॉयस, डेटा और मैसेज की सुविधा मिलती है.

इन सभी प्लांस को लेने के लिए जियोफाइबर यूजर्स, कॉर्पोरेट एम्पलॉई, एग्जिस्टिंग नॉन-जियो पोस्टपेड यूजर्स, Axis Bank, HDFC Bank और SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को कोई भी सिक्योरिटी डिपोजिट नहीं देना होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement