Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

लॉन्च से पहले लीक हुए JioPhone 5G के फीचर्स, जानें इस सस्ते फोन में क्या होगा खास

JioPhone 5G रिलायंस जियो का दूसरा स्मार्टफोन होगा और इसमें 4GB रैम और Android 12 मिल सकता है.

लॉन्च से पहले लीक हुए JioPhone 5G के फीचर्स, जानें इस सस्ते फोन में क्या होगा खास

JioPhone 5G

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने 5G सर्विस की शुरुआत की है और अब कंपनी भारत में सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. JioPhone 5G को गीकबेंच की साइट पर स्पॉट किया गया है और ऐसा माना जा रहा है कि यह वही डिवाइस है जिसे जियो गूगल के साथ पार्टनरशिप में मिलकर डेवलप कर रहा है. 

बता दें इस साल की शुरुआत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीएमडी मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि जियो ने 5G स्मार्टफोन बनाने के लिए गूगल के साथ साझेदारी की है. JioPhone 5G कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन होगा, इससे पहले कंपनी JioPhone Next को पेश कर चुकी है जिसे 2019 में गूगल के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया था.

ये हो सकते हैं JioPhone 5G के स्पेसिफिकेशंस

माई स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट में बताया गया है कि गीकबेंच की साइट पर एक स्मार्टफोन को JioPhone5G_LS1654QB5_D001.01.012_261022 के नाम से देखा गया है. इस डिवाइस को 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है हालांकि लॉन्च के समय इसके और भी वैरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें मदरबोर्ड को 'Holi' नाम दिया गया है जो कि Qualcomm Snapdragon 480+ SoC से जुड़ा हो सकता है. इसके साथ ही इस लिस्टिंग में यह भी पता चला है कि यह स्मार्टफोन Android 12 पर काम करेगा.

कीमत की अगर बात करें तो कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये की रेंज में पेश किया जा सकता है.हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन जिस तरह से रिलायंस जियो 5G के विस्तार को लेकर तेजी से काम कर रही है ऐसे में फोन को जल्द ही पेश किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः जरूरी खबरः GPay, PhonePe, PayTM जैसे UPI ऐप्स का करते हैं इस्तेमाल तो पैसे ट्रांसफर करने से पहले जान लें लिमिट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement