Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

5.2 सेकेंड में पहुंच जाएगी 100 के पार, KIA की ये कार नहीं है BMW से कम

Kia EV6 में आपको बेहतरीन एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ 708 किलोमीटर का रेंज मिलेगा यानी आप इसे एक बार चार्ज कर 708 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

5.2 सेकेंड में पहुंच जाएगी 100 के पार, KIA की ये कार नहीं है BMW से कम

Kia EV6

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

अगले साल यानी 2023 में कई कार निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लॉन्च करने वाली हैं. कंपनियों का कहना है कि ये कारें जबरदस्त रेंज के साथ धांसू फीचर से लैस होंगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको बेहतरीन फीचर के साथ जबरदस्त रेंज मिलेगा. इस कार का नाम Kia EV6 है जो लुक के मामले में Jaguar i-Pace की तरह लगती है.  वहीं फीचर्स के मामले में यह बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार कंपनियों को भी टक्कर देती है.

इसमें आपको बेहतरीन एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ 708 किलोमीटर का रेंज मिलेगा यानी आप इसे एक बार चार्ज कर 708 किलोमीटर तक चला सकते हैं. यह कार रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ आती है और दोनों को 77.4kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ खरीदा जा सकता है. इसे 350kW के DC चार्जर से चार्ज किया जा सकता है, जिससे बैटरी को केवल 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा 50kW के फास्ट चार्जर से इसे 73 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है.

5.2 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ लेती है Kia EV6

यह कार फ्रंट व्हील ड्राइव पर EV6 का मोटर 229hp की मैक्सिमम पावर और 350Nm का टार्क जेनरेट करता है. वहीं AWD वेरिएंट में मोटर 325hp की पावर और 605Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. स्पीड की अगर बात करें तो यह 5.2 सेकंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 192kmph की है और इसे ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड में चलाया जा सकता है.

Kia EV6 के फीचर्स 

इसके फ्रंट में हेडलैम्प यूनिट के चारो तरफ बड़े डीआरएल दिए गए हैं. इसमें बडे़ 19 इंच के व्हील दिए गए हैं जो 19 इंच के टायर के साथ हैं जो लुक में काफी बड़े हैं. इसमें डोर, फ्लोर और डैश में भी साफ-सुथरे पैटर्न में 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग है. इसके साथ कार में  वेंटिलेटेड सीट, 360-डिग्री कैमरा, एक वायरलेस फोन चार्जर, आगे और पीछे यूएसबी स्लॉट के साथ-साथ पीछे की सीटों के नीचे एक 3-पिन एसी पावर भी मिलता है

म्यूजिक सिस्मट की अगर बात करें तो इसमें  14 स्पीकर मेरिडियन सिस्टम दिया गया है और EV6 में एक बहुत ही क्लीन कर्व्ड डिस्प्ले पैनल है जिसमें दो 12.3-इंच की स्क्रीन हैं. इसमें वायर्ड कनेक्शन के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो भी है. वहीं सेफ्टी के लिए इसमें EV6 ADAS के साथ लेन कीप असिस्ट और इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सभी बिट्स दिए गए हैं. यह कार 8 एयरबैग के साथ आती है जिसमें दो साइड-सेंटर बैग हैं.

Kia EV6 की कीमत

Kia EV6 के रियर व्हील ड्राइव वैरिएंट की कीमत 59.95 लाख रुपये है. वहीं इसके ऑल व्हील ड्राइव मॉडल की कीमत 64.95 लाख रुपये है. यह दोनों कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement