Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Maruti Jimny Launch: आज लॉन्च होगी वो 4x4 गाड़ी जो कर सकती है Thar के राज का अंत, जानें उसकी हर एक बात

Maruti Suzuki Jimny Launch: मारुति सुजुकी Jimny को लॉन्च होने से पहले ही काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. इसके फीचर्स और लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Maruti Jimny Launch: आज लॉन्च होगी वो 4x4 गाड़ी जो कर सकती है Thar के राज का अंत, जानें उसकी हर एक बात

maruti suzuki jimny

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी:  मारुति सुजुकी के बहुप्रतीक्षित मॉडल Maruti Jimny का मार्केट में उतरने का आखिरकार वक्त आ ही गया. कंपनी आज यानी 7 जून को Maruti Jimny को लॉन्च कर देगी. यह मारुति सुजुकी की पहली 4X4 एसयूवी है. इसे दो वेरिएंट Zeta और Alpha में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसे ऑटो एक्सपो में पेश किया था. जब से अब तक इसकी 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं.

Jimny को लॉन्च होने से पहले ही काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. इसे जापान और यूरोप में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. Maruti Jimny की की पहली 4X4 एसयूवी है. 5 डोर वर्जन की शुरुआत भारत से की जा रही है. जिमनी का सीधा मुकाबला महिंद्रा की Thar से होगा. जिम्नी के आने के बाद थार और फोर्स गुरखा लवर्स के पास अब एक और ऑप्शन हो गया है.

ये भी पढ़ें- एक साल तक नहीं खरीद पाएंगे Thar को टक्कर देने वाली Maruti की ये कार, पढ़ें क्या है वजह

क्या हैं इसमें फीचर्स?
Maruti Jimny का बोल्ड लुक लोगों को खूब पंसद आ रहा है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. आयताकार डैशबोर्ड, गोलाकार एसी वेंट, दर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और रिक्लाइनेबल फ्रंट सीट दिए गए हैं. इसमें चार सीटें मिलेंगी. 

इसका क्या है साइज 
इसकी लंबाई 3,985 एमएम, चौड़ाई एमएम और हाइट 1,720 एमएम है. वहीं, इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो वो 210 एमएम और व्हीलबेस 2,590 mm है. सिर्फ इसका व्हीलबेस ही थार से ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- Ather 450S स्कूटर हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर दे रही 115 किमी की रेंज

Maruti Jimny के सेफ्टी फीचर्स
जिम्नी की सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, स्पीड अलर्ट, रियर व्यू कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट मिलेंगे. इसके अलावा AllGrip Pro फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा. इसे मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी के साथ पेश किया गया था.

इस गाड़ी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक किया जा सकता है. ऑफलाइन बुकिंग के लिए मारुति सुजुकी के शोरूम में विजिट करना पड़ेगा. जबकि ऑनलाइन के लिए नीचे तरीका बताया गया है.

ऑनलाइन कैसे करें बुक

  • बुकिंग के लिए नेक्सा की ऑफिशियल वेबसाइट पर या www.nexaexperience.com/jimny पेज पर जाएं.
  • यहां पर E-BOOK के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको जिम्नी की बुकिंग का नया पेज मिलेगा. 
  • अब E-Booking के पेज पर में आपको पर्सनल डिटेल जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर डालना है. इसके बाद ओटीपी से वेरिफिकेशन होगा. 
  • इसके बाद कार बुकिंग मॉडल, जिम्नी के को वैरिएंट और कलर सिलेक्ट करें. इसमें आपको 7 कलर ऑप्शन मिलेंगे. 
  • इसके बाद अपना राज्य, शहर, डीलर सिलेक्ट करें. यदि आप बुकिंग कैंसिल करते हैं तब आपको 500 रुपए कैंसिलेक्शन चार्ज के देने होंगे. 
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको 25 हजार रुपये का बुकिंग पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपकी बुकिंग डिटेल आपके सामने आ जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement