Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

625km की रेंज और 1.95 करोड़ की कीमत में लॉन्च हुई BMW की लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है खासियत

BMW i7 इलेक्ट्रिक कार 4.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 240kmph की है.

625km की रेंज और 1.95 करोड़ की कीमत में लॉन्च हुई BMW की लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है खासियत

BMW i7 electric

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने आज भारत में अपने सांतवे जेनरेशन BMW 7 सीरीज और पहली BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने BMW 7 Series को 1.7 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया है, वहीं BMW i7 को 1.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है.आज से इन दोनों गाड़ियों की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी डिलिवरी मार्च 2023 से होगी. 

ये दोनों कारें CLAR प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और मौजूदा मॉडल की तुलना में इसके डिजाइन में काफी बदलाव देखा गया है. नया मॉडल में बड़ा किडनी ग्रिल और स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, नए अलॉय व्हील और रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं. यह मॉडल एक फ्लैट बोनट और शार्प शोल्डर-लाइन के साथ आता है, जो दोनों ही कारों के डिजाइन को और बेहतर बनाता है. इसमें 21 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं जिसे 21 इंच व्हील में अपग्रेड किया जा सकता है. i7 इलेक्ट्रिक व्हीकल में भी समान डिजाइन मिलता है.

BMW 7 सीरीज और i7 इलेक्ट्रिक का इंटीरियर

नई BMS 7 सीरीज और i7 को भी केबिन के अंदर पूरी तरह से बदल दिया गया है. इसमें डुअल स्क्रीन सेट-अप के साथ लाइव कॉकपिट प्लस मिलता है. इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट यूनिट शामिल है जो लेटेस्ट iDrive 8 यूजर इंटरफेस पर काम करता है. 

2023 7 सीरीज में बेहतरीन लग्जरी के साथ ज्यादा शानदार रियर सीट एक्सपीरियंस भी मिलता है. इसमें बिल्ट-इन एमेजन फायर टीवी के साथ 31.3 इंच का 8K रेजोल्यूशन वाला थिएटर स्क्रीन दिया गया है. इसके अलावा इसके रियर डोर में 5.5 इंच का टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल लगाया गया है जो पीछे बैठने वालों को लाउंज एक्सपीरियंस देगा. इसके साथ ही अन्य अपग्रेड में इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, 18-स्पीकर 4डी ऑडियो सिस्टम, 42.5 डिग्री तक रेक्लाइनिंग के साथ एग्जीक्यूटिव लाउंज सीट, मसाज और सीट वेंटिलेशन, ऑटोमेटिक डोर्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, क्लाउड-बेस्ड  नेविगेशन और बहुत कुछ शामिल हैं.

BMW 7 सीरीज और i7 इलेक्ट्रिक का इंजन

न्यू जेनरेशन बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में 3.0 लीटर इन-लाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 740i एम स्पोर्ट पर 376 बीएचपी की पावर और 520 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.  मोटर को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. i7 xDrive60 में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं जो संयुक्त रूप से 536 बीएचपी और 744 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करते हैं. इलेक्ट्रिक कार 4.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 240kmph की है. बीएमडब्ल्यू इंडिया का कहना है कि 3.0 लीटर डीजल बाद में 7 सीरीज में पेश किया जाएगा.

BMW i7 इलेक्ट्रिक मे मिलेगा 625Km का रेंज 

नई BMW i7 इलेक्ट्रिक कार 101.7 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है जो एक बार चार्ज करने पर 625 किमी (WLTP साइकिल) की रेंज देने का वादा करती है. यह 195 kW तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और फास्ट चार्जर का इस्तेमाल कर इसे 34 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं 10  मिनट चार्ज करने पर इसे 170 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. वहीं  11kW AC चार्जर से इसे 10.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. कंपनी हर मॉडल के साथ एक कॉम्प्लिमेंट्री वॉलबॉक्स चार्जर देगी. इसके अलावा बीएमडब्ल्यू की ओर से 7 सीरीज और i7 पर दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी और बैटरी पैक पर 8 साल/160,000 किमी की वारंटी दी जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement