Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

आपकी हो रही है जासूसी! अगर फोन करने लगे ऐसी हरकत तो समझ लीजिए खतरे में हैं आप

अगर आपके फोन में ऐसा कोई लक्षण दिखाई देता है जो नॉर्मल नहीं है तो आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि ऐसा हो सकता है कि आप पर जासूसी की जा रही हो.

आपकी हो रही है जासूसी! अगर फोन करने लगे ऐसी हरकत तो समझ लीजिए खतरे में हैं आप

Phone Hacking

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः आज के समय में स्मार्टफोन्स हमारे दिल के इतने करीब हैं कि हम इनके बिना एक पल भी नहीं रह सकते हैं. इन स्मार्टफोन्स ने हमारे हर काम को आसान बना दिया है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आपका फेवरेट फोन आपके लिए कितना खतरनाक हो सकता है. अगर आपके फोन में सेव्ड इन्फॉर्मेशन की जानकारी हैकर्स या साइबर ठगों को लग जाए तो यह आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि हम समय-समय पर फोन की सिक्योरिटी और अन्य फीचर्स की जांच करते रहे जिससे फोन की सिक्योरिटी हैम्पर होने पर हम खुद को उससे बचा सकें.

आज के समय में कुछ बातों पर ध्यान रखकर आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आपका फोन सेफ है या नहीं. इन छोटी-छोटी बातों से यह भी जान सकते हैं कि कोई आपके फोन के जरिए आपकी जासूसी तो नहीं कर रहा है. तो चलिए जानते कि कैसे आप कुछ बातों पर ध्यान रखकर यह जान सकते हैं कि आपका फोन हैक है या नहीं. अगर आपका फोन हैक हो गया है तो उसमें ये लक्षण दिखने लगेंगे..

गर्म होने लगे फोन

अगर आपका फोन इस्तेमाल में न रहने के बावजूद बहुत गर्म हो रहा है तो ऐसा हो सकता है कि इसके बैकग्राउंड में स्पाईवेयर चल रहा हो. यह स्पाईवेयर आपके फोन में बैकग्राउंड में डेटा चुराने का काम करता रहता है जिससे फोन ज्यादा गर्म हो जाता है.

तेजी से डाउन हो रही है बैटरी

जैसा की हमने बताया स्पाईवेयर के बैकग्राउंड में चलने के कारण फोन चलता रहता है जो कि आपके फोन की बैटरी को तेजी से कंज्यूम करता है. अगर आपके फोन की बैटरी बार-बार डाउन हो रही है तो ऐसा हो सकता है कि आप ट्रैक किए जा रहे हों.

डेटा यूसेज का बढ़ना

हैक्ड फोन लगातार हैकर्स को फोन की जानकारी भेजता रहता है ऐसे में ये हो सकता है कि आपका डेटा तेजी से कंज्यूम हो रहा हो जो आपके लिए अच्छा नहीं होगा.

अपने आप रीस्टार्ट हो रहा है फोन

हैकर्स द्वारा भेजे गए मालवेयर से आपके फोन की नॉर्मल फंक्शनिंग प्रभावित हो सकती है ऐसे में फोन में खराबी आ सकती है और वो किसी भी समय रीस्टार्ट होने लगेगा.

फोन के बंद होने में लगता है समय

अगर आपका फोन बंद होने में नॉर्मल टाइम से ज्यादा समय ले रहा है तो ऐसा हो सकता है कि बंद होने के दौरान वो उसके बैकग्राउंड में चल रहे ट्रैकिंग ऐप्स को बंद करने की कोशिश कर रहा हो.

अगर आपके फोन में ऐसा कोई लक्षण दिख रहा है तो फोन को तुरंत सर्विस सेंटर ले जाएं या फिर उसे फॉर्मेट मार कर इस्तेमाल करें. हैकर्स आपके फोन को हैक कर न सिर्फ आप पर नजर रख सकते हैं बल्कि मिनटों में आपके अकाउंट से लाखों रुपये की चोरी भी कर सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement