Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Zee Auto Awards 2022: Hero Xpulse को मिला बाइक ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी डिटेल

साल 2021 से हम ऑटोमोबाइल की उनके डिजाइन, पहुंच, व्यावहारिकता, प्रदर्शन और निश्चित रूप से प्राइस के आधार पर जांच करते हैं.

Zee Auto Awards 2022: Hero Xpulse को मिला बाइक ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी डिटेल
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः जी ऑटो अवॉर्ड एक फिर से इंडियन ऑटोमोटिच इंडस्ट्री में इस साल लॉन्च हुई शानदार टू एवं फोर व्हीलर्स की लॉन्च को सम्मान देने के लिए वापस आ गया है. साल 2021 से हम सभी ऑटोमोबाइल फिर चाहे वो फोर व्हीकल हो या टू व्हीकल उनके डिजाइन, पहुंच, व्यावहारिकता, प्रदर्शन और निश्चित रूप से प्राइस के आधार पर जांच करते हैं. इसलिए इस अवॉर्ड शो में ऑटो मार्केट को समझने वाली जूरी की मदद से देश की सबसे बेहतरीन व्हीकल को सम्मानित कर रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस कैटेगिरी में कौन से व्हीकन को अवॉर्ड दिया जा रहा है. 

किस कैटेगिरी में मिला किस अवॉर्ड 

The Bike of the year award goes to Hero Xpulse.

The Bike of the Decade award goes to Hero Splendor.

Viewers' choice SUV of the year goes to Hyundai Tucson.

The viewer's choice car award goes to Citroen C3.

The award for the best Marketer of the year goes to Audi.

जी ऑटो अवॉर्ड में चीफ गेस्ट के तौर पर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मौके पर कहा कि सरकार देश में पर्यटन को बढ़ावा देने पर काम कर रही है और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को सड़क नेटवर्क से जोड़ने की योजना बना रही है. केंद्रीय मंत्री मोटर वाहन उद्योग में चल रहे इनोवेंशंस पर बाते करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में भारतीय मोटर वाहन उद्योग कुछ वर्षों में दुनिया में शीर्ष पर होगा.

उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों को जिंक-आयन, एल्युमिनियम-आयन और अन्य प्रकार की बैटरी विकसित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. नितिन गडकरी ने कहा कि हम एसी डबल डेकर बसों के टिकट की लागत कम करने की उम्मीद कर रहे हैं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी सेवाओं को सुलभ बनाना चाहते हैं.  नितिन गडकरी के अनुसार भारत में उद्योग दुनिया में सातवां सबसे बड़ा है और आने वाले वर्षों में और भी बढ़ने की उम्मीद है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement