Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ये है दुनिया का सबसे छोटा चार्जर, एक साथ होगी मोबाइल लैपटॉप और टैबलेट की चार्जिंग

Portable Charger: अगर आप एक ऑल इन वन चार्जर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा डिवाइस हो सकता है.

ये है दुनिया का सबसे छोटा चार्जर, एक साथ होगी मोबाइल लैपटॉप और टैबलेट की चार्जिंग
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आज के समय में स्मार्ट डिवाइस को चार्ज करने के लिए लोगों को अलग-अलग चार्जरों का इस्तेमाल करना पड़ता है. इसके चलते यूजर्स को परेशान होना पड़ता है लेकिन अब एक ऐसा चार्जर सामने आया है जिसमें एक साथ लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट चार्ज हो सकेंगे. इससे यूजर्स का काम आसान हो जाएगा  साथ ही उन्हें अलग-अलग चार्जर भी कैरी नहीं करना पड़ेगा. 

इस चार्जर का नाम Zeus रखा गया है. यह एक 270W GaN चार्जर है, जो च्यूइंग गम बॉक्स के साइज का है और आपके गैजेट के पूरे स्टॉक लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन और वियरेबल को एक साथ जल्दी चार्ज कर सकता है.  इसे चार्जेजैप नाम की कंपनी ने बनाया है. कंपनी का कहना है कि चार्जर "वर्किंग ऑन दे गो" कल्चर को कंप्लीट करता है.

क्या है कंपनी का दावा

इस खास चार्जर को लेकर कंपनी ने कहा कि लोगों द्वारा डेली बेसिस पर यूज किए जाने वाले गैजेट्स की संख्या में लगातार वृद्धि के साथ, बिजली की आवश्यकताओं में वृद्धि हुई है, और इसलिए चार्जर्स की आवश्यकता भी बढ़ी है. एक से अधिक चार्जर के साथ यात्रा करने से बैटरी की बहुत सारी समस्याएं ठीक हो सकती हैं लेकिन यदि सॉकेट की संख्या सीमित है, तो यह दिक्कत वाली बात है. 

Zeus का लक्ष्य उस समस्या को हल करना है, जो चार यूएसबी पोर्ट्स को अपनी कॉम्पैक्ट बॉडी में पैक करता है. कंपनी का दावा है कि यह "दुनिया का सबसे छोटा" है और इसका वजन भी केवल 320g पर है.

क्या हैं चार्जिंग की खासियतें

जानकारी के मुताबिक चार्जिंग में 140W USB-C पावर डिलीवरी 3.0 PPS पोर्ट, दो 100W USB-C पावर डिलीवरी 3.0 PPS पोर्ट और एक 22.5W USB-A पोर्ट शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि ये एक साथ 3 लैपटॉप को पावर दे सकते हैं. अन्य फीचर्स में 2-वे फोल्डेबल यूएस प्रोंग शामिल हैं जिन्हें 90 डिग्री या 180 डिग्री एंगल पर एडजस्ट किया जा सकता है और रियल-टाइम चार्जिंग वोल्ट और एएमपीएस जानकारी के लिए 0.96 oled डिस्प्ले दिया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement