trendingPhotosDetailhindi4042337

Asus Zenfone 9: सुपरफास्ट प्रोसेसर और 16GB RAM के साथ लॉन्च हुआ असूस का ये स्मार्टफोन, जानिए कैसा है फोन का कैमरा

Asus Zenfone 9 कंपनी का एक बेहतरीन और प्रीमियम स्मार्टफोन है जो कि आकर्षक फीचर्स और किफायती कीमत वाला फोन माना जा रहा है.

डीएनए हिंदी: ताईवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ZenFone 9 मूलरूप से गेमिंग स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है जिसके ROG फोन्स दमदार होते हैं लेकिन कंपनी ने अब अपना प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो कि अब तक के सबसे तेज तर्रार प्रोसेसर से लैस है. साथ ही कंपनी ने इस फोन में बेहतरीन कैमरा और डिस्प्ले भी दिया है.

1.Asus ZenFone 9 Specifications

Asus ZenFone 9 Specifications
1/6

Asus ZenFone 9 आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है. इसमें 5.9 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह Samsung AMOLED डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. इसमें 1,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. वहीं फोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी है और यह HDR10 और HDR10+ को भी सपोर्ट करता है.



2.Asus ZenFone 9 Processer

Asus ZenFone 9 Processer
2/6

वहीं सेफ्टी के लिहाज से इस फोन में पैनल पर Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन मिलता है. ZenFone 9 में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है जिसे 16GB LPDDR5 RAM और Adreno 730 GPU के साथ पेअर किया गया है



3.Asus ZenFone 9 Camera

Asus ZenFone 9 Camera
3/6

वहीं फोन के कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.9 है. दूसरे कैमरा के तौर पर 12 मेगापिक्सल का Sony IMX363 सेंसर है जो एक वाइड एंगल कैमरा है. यह 113 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू देता है। मेन कैमरा में छह एक्सिस का गिम्बल स्टेबलाइजर मिलता है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का Sony IMX663 f/2.45 लेंस है. सेटअप में प्रो वीडियो, स्लो मोशन, लाइट ट्रेल, पैनोरमा, नाइट फोटोग्राफी और टाइम-लैप्स फोटोग्राफी जैसे फीचर्स हैं. 



4.Asus ZenFone 9 Connetivity

Asus ZenFone 9 Connetivity
4/6

फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6/ 6E, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC, FM radio, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है. सेंसर्स में एक्सिलरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। Asus ZenFone 9 में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है.



5.Asus ZenFone 9 Battery

Asus ZenFone 9 Battery
5/6

Asus ZenFone 9 में 4,300mAh की बैटरी है जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने इसमें ड्युअल माइक्रोफोन दिया है जिसके साथ OZO ऑडियो नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है. यह ऑडियो रिकॉर्डिंग को बेहतर बनाता है। Dirac HD Sound के साथ डुअल स्टीरिओ स्पीकर्स दिए गए हैं.



6.Asus ZenFone 9 Price

Asus ZenFone 9 Price
6/6

Asus ZenFone 9 की कीमत लगभग 64,800 रुपये से शुरू होती है जिसमें इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसके ऊपर वाला वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है जबकि टॉप वेरिएंट वेरिएंट 16GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है.



LIVE COVERAGE