trendingPhotosDetailhindi4038347

Redmi K50i: iPhone 13 को रेडमी के साधारण फोन ने दिया बड़ा झटका, कहीं नहीं टिका Apple का ये स्मार्टफोन

Apple के आईफोन को लेकर यह कहा जाता है कि उसका प्रोसेसर सबसे फास्ट है लेकिन अब रेडमी के एक साधारण मिड रेंज फोन ने आईफोन के प्रोसेसर को बुरी तरह पछाड़ दिया है जो कि आईफोन के लिए एक बड़ा झटका है.

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जो की फीचर्स के हिसाब से एक तगड़ा स्मार्टफोन माना जा रहा है. कंपनी अपनी K-सीरीज में एक नया फोन लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Redmi K50i होगा.  सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले तीन साल में कंपनी में कंपनी ने अपनी K सीरीज का कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया था और अब यह फोन लॉन्च होगा जो कि फैंस और यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है.

1.Redmi K50i Rebranded Phone

Redmi K50i Rebranded Phone
1/7

रिपोर्ट्स की मानें तो यह डिवाइस ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए Poco X4 GT या Redmi Note 11T Pro 5 रिब्रांडेड वर्जन होगा. हालांकि, इस बारे में शाओमी ने बात कन्फर्म नहीं की है लेकिन विशेषज्ञो ने पोको के फोन की रीब्रांडिंग ही बताया है.



2.Redmi K50i Processer

Redmi K50i Processer
2/7

स्मार्टफोन के डिजाइन के आधार पर साफ है कि यह Poco X4 GT और Redmi Note 11T Pro 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा. इस स्मार्टफोन में कंपनी MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर देगी. इस चिपसेट के साथ फोन का सीधा मुकाबला OnePlus 10R, Realm GT Neo 3 जैसे डिवाइसेस से होगा.



3.Redmi K50i Antutu Score

Redmi K50i Antutu Score
3/7

इसमें A15 Bionic और Snapdragon 888 के बेंचमार्क स्कोर हैं. जहां A15 (4 कोर) का स्कोर 8,04,131 पॉइंट है, वहीं स्नैपड्रैगन 888 का स्कोर 7,82,653 पॉइंट्स है. Dimensity 8100 की बात करें तो इसने 8, 22, 274 पॉइंट स्कोर किया है.



4.Redmi K50i Beat iPhone 13

Redmi K50i Beat iPhone 13
4/7

कंपनी ने लेटेस्ट टीजर में स्मार्टफोन के Antutu बेंचमार्क • स्कोर को रिवील किया है. कंपनी की मानें तो हैंडसेट Antutu बेंचमार्क स्कोर में A15 Bionic वाले iPhone 13 को पछाड़ दिया है. रेडमी ने इस फोन के परफॉर्मेंस का स्क्रीनशॉट भी डाला है.



5.Redmi K50i Price

Redmi K50i Price
5/7

खबरों को मुताबिक Redmi K50i स्मार्टफोन 30,000 रुपये से कम कीमत पर आएगा. मिड रेंज बजट वाले का iPhone 13 को पछाड़ना अपने आप में बड़ी बात मानी जा रही है. शाओमी ने यह जानकारी नहीं दी है कि इस फोन में प्रोसेसर को कस्टमाइज किया जाएगा या नहीं लेकिन इस प्रोसेसर की परफॉर्मेंस बेहद तगड़ी लग रही है.



6.Key Features of Redmi K50i

Key Features of Redmi K50i
6/7

Redmi K50i स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में लॉन्च हो सकता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है. हैंडसेट में 6.6-inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो Full HD+ रेज्योलूशन का होगा.



7.Redmi K50i Camera

Redmi K50i Camera
7/7

शाओमी का यह डिवाइस में फ्लैट स्क्रीन मिलेगी जो पंच होल कटआउट साथ आएगी. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका मेन लेंस 64MP का होगा. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5080mAh की बैटरी मिलेगी, जो 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.



LIVE COVERAGE