Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Facebook Messenger पर मजेदार हुई चैट, सीखें कैसे भेज सकते हैं साउंडमोजी

Facebook ने हाल ही में यह फीचर लॉन्च किया था. इस मजेदार फीचर को इस्तेमाल करने का आसान तरीका यहां दिया गया है.

Facebook Messenger पर मजेदार हुई चैट, सीखें कैसे भेज सकते हैं साउंडमोजी

कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं साउंडमोजी

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी : Facebook Messenger ने कुछ समय पहले साउंडमोजी फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर की मदद से आप मैसेंजर में चैट के दौरान छोटी-छोटी साउंड क्लिप भेज सकते हैं. इसमें आपको ड्रम, तालियां, हंसने की आवाज, जानवरों की आवाज, रेबेका ब्लैक जैसे कलाकारों तक की साउंड क्लिप मिल सकती हैं. 

मार्क जुकरबर्ग ने साउंडमोजी की एक अच्छी कलेक्शन लॉन्च की है. इस फीचर में हर एक साउंड क्लिप के लिए एक इमोजी फिक्स किया गया है. जैसे कि अगर आप सूरज पर क्लिक करते हैं तो 'गुड मॉर्निंग' की आवाज सुनाई देगी. टाई पहने आदमी वाले इमोजी पर क्लिक करेंगे तो 'द नेम इज़ बॉन्ड' सुनाई देगा, बकरी पर क्लिक करेंगे तो बकरी की आवाज सुनाई देगी.

सोचिए ये सब सुनने में इतना एक्साइटिंग लग रहा है तो असल में जब इस्तेमाल करेंगे तो कितना मजा आएगा. तो बस फिर टेंशन किस बात की हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप अपने फोन पर साउंडमोजी इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैसे भेजें Soundmoji?

1- सबसे पहले उस फ्रेंड की चैट विंडो खोलें जिसे आप साउंड इमोजी भेजना चाहते हैं.

2- इसके बाद नीचे दिए गए ऑप्शन्स में से स्माइली आइकन पर क्लिक करें.

3- इसके बाद आपको स्टार आइकन, स्टिकर, जीआईएफ, और स्पीकर का आइकन दिखेगा.

4- स्पीकर आइकन पर क्लिक करें यहां आपको अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे. अब आपको जो भी आवाज सुननी हो उसके आइकन पर क्लिक करें.

5- जो साउंड क्लिप भेजनी हो उसे चुनकर सेंड पर क्लिक कर दें.

Facebook Soundmoji

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement