trendingVideoshindi4033987

Video: हफ्ते की बड़ी खबरें- Market, Stock, Auto World और Finance जगत का पूरा हाल

Video ThumbnailPlay icon

अमेरिकी केंद्रीय बैंक यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्‍याज दरों में 0.75 फीसदी बढ़ोतरी कर दी है. अमेरिका में अब ब्‍याज दरें बढ़कर 1.75 फीसदी हो गई हैं. इसका असर शेयर बाजार पर पड़ा है. भारतीय शेयर बाजार अपने एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. वहीं बजट कैरियर स्पाइसजेट लिमिटेड ने गुरुवार को किराए में 15% बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है. पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस के नए कनेक्शन की कीमत में वृद्धि कर दी है, जिससे आम नागरिक की जेब पर और ज्यादा भार पड़ेगा.

Read More