Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Bikini Farmer Viral News : ये महिला किसान बिकिनी में करती है खेती, लोग भड़के तो बोली 'मेरी मर्जी'

Tiktok Girl: महिला किसान बिकिनी पहनकर खेत में काम करने के अपने वीडियो टिकटॉक पर शेयर करती है और वहां बेहद पॉपुलर है.

Bikini Farmer Viral News : ये महिला किसान बिकिनी में करती है खेती, लोग भड़के तो बोली 'मेरी मर्जी'

The Bikini Farmer

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: किसी को क्या पहनना चाहिए, ये पहनने वाला तय करेगा या समाज? यह सवाल सदियों से उठता रहा है. अब यही सवाल एक महिला किसान को लेकर उठ रहा है. खास बात ये है कि वह कोई आम महिला किसान नहीं है बल्कि बिकिनी पहनकर खेती करने वाल किसान है. खुद के 'द बिकिनी फार्मर' कहने वाली यह महिला सोशल वीडियो ऐप टिकटॉक की स्टार है और उसके लाखों फॉलोअर्स भी हैं. बिकिनी ड्रेस पहनकर खेती करने और इस काम के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के चलते वह ट्रोलर्स के भी निशाने पर है, जिन्हें वह जमकर जवाब देती है और कहती है कि मैं क्या पहनूंगी, इसे तय करने का हक मेरा है.

टिकटॉक पर वायरल हैं बिकिनी फार्मर के वीडियो

सोशल वीडियो ऐप टिकटॉक पर बिकिनी फार्मर का @the_fancy_farmer यूजरनेम से अकाउंट है. इस अकाउटं पर वह बिकिनी पहनकर खेती करने की वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती रहती है. उनकी ये पोस्ट बेहद वायरल होती हैं और उन्हें लाखों लाइक्स मिलते हैं. इसके बावजूद इस प्लेटफार्म पर कुछ लोग उनके खिलाफ भी हैं और उनकी खेती की ड्रेस को भड़काऊ बताते हुए बच्चों पर गलत असर पड़ने की बात कहकर ट्रोल करते हैं.

महिला देती है पलटकर जवाब

बिकिनी फार्मर के एक वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने लिखा, इस जगह (टिकटॉक) पर बहुत सारे टीनएजर्स भी हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, आपको ऐसी जगह पर शर्म दिखानी चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, यदि मैं ऐसी करती तो मुझे मक्खियां जिंदा ही खा जातीं. चौथे यूजर ने लिखा, आप इतने भड़काऊ कपड़े क्यों पहनती हो? इन सभी को जवाब देते हुए बिकिनी फार्मर ने लिखा, मेरे ख्याल में लड़कियों को उनकी पसंद के कपड़े पहनने देने चाहिए. इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि दूसरे लोग उन्हें कैसे देख रहे हैं.

टिकटॉक पर चलाया No BRA कैंपेन

बिकिनी फार्मर टिकटॉक पर No BRA कैंपेन भी चला चुकी हैं. उन्होंने एक वीडियो में कहा, जब तक मैं घर से बाहर नहीं निकलूंगी, तब तक ब्रा नहीं पहनूंगी. आप लोग इस पर क्या सोचते हैं? उनके इस आइडिया को भी कुछ फैन्स ने सपोर्ट किया है तो कुछ ने उनकी जमकर आलोचना की है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement