Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

जब नेत्रहीन बच्चों ने जन्माष्टमी पर फोड़ी मटकी, दिल छू लेगा ये शानदार Video

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को बिजनेस मैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.

जब नेत्रहीन बच्चों ने जन्माष्टमी पर फोड़ी मटकी, दिल छू लेगा ये शानदार Video
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जन्माष्टमी का पर्व (Janmashtami 2022) बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया. गुरुवार को हर गली-मोहल्ला, चौक चौराहा श्री कृष्ण के स्वागत में रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजा नजर आया. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर उम्र के लोग बाल-गोपाल के रंग में रंगे दिखाई दिए. मुंबई में 2 साल बाद दही हांडी (Dahi Handi) का उत्सव मनाया गया. कहा जाता है कि दही हांडी के उत्सव के बिना जन्माष्टमी का त्योहार कुछ अधूरा सा लगता है.

आपने देखा होगा कि जगह-जगह पर मटकी टांगी जाती हैं और फिर गोविंदाओं की टोली मानव पिरामिड बनाकर दही और मक्खन से भरी हांडी को तोड़ती है. इसी कार्यक्रम को लेकर अब एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ नेत्रहीन बच्चे दही-हांडी कार्यक्रम में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें वीडियो-

 

 

है ना शानदार? इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को बिजनेस मैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने बताया कि यह खूबसूरत नजारा मुंबई के विक्टोरिया मेमोरियल स्कूल फॉर द ब्लाइंड का है जहां उनकी पत्नी भी काम करती हैं. 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का नया आविष्कार देख लोटपोट हुए लोग, कहा- ये आइडिया सुपरहिट है

आप देख सकते हैं कि कैसे नेत्रहीन बच्चे एक के ऊपर एक चढ़कर पिरामिड बनाते हैं और फिर एक छोटा सा बच्चा अपने शिक्षकों की मदद से सबसे ऊपर चढ़ता है. मटकी तक पहुंचने के बाद बच्चा अपने छोटे-छोटे हाथों से माखन की हांडी को तोड़ता है. नेत्रहीन बच्चों का ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं. वीडियो लोगों को कितना पसंद आ रहा है इसका अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि अबतक इसे 83 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है. लोग वीडियो पर जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि उन्होंने आज से पहले इतना शानदार नजारा कभी नहीं देखा है. 
 
यह भी पढ़ें- Raju Srivastava का पुराना वीडियो वायरल, यमराज और मौत की बातें करते आए नजर, लोग बोले-ये  इत्तेफाक नहीं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement