Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

नेवले से भिड़ने के बाद बच्चे के पालने पर चढ़ गया King Cobra, चीखने लगे लोग

Cobra Viral Video: किंग कोबरा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.

नेवले से भिड़ने के बाद बच्चे के पालने पर चढ़ गया King Cobra, चीखने लगे लोग

King Cobra Viral Video today 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: किंग कोबरा से जुड़े खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. सांप की सबसे खतरनाक प्रजातियों में शामिल किंग कोबरा इंसान को मौत के नींद सुला देते हैं. कोबरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. इस वीडियो को देखकर आपका कलेजा कांप जाएगा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले कोबरा नेवले से भिड़ता है और कुछ देर बाद ही बच्चे के पालने पर अटैक कर देता है.

कोबरा से जुड़े कई वीडियो आपके सामने आए होंगे. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो को देखकर आपकी हालत खराब हो जाएगी. 1.33 मिनट के वीडियो में आप दे पाएंगे कि एक खेत में बने घर के पास कोबरा पहुंच जाता है. जहां वह पहले नेवले से गिरता है और कुछ देर बाद ही घर में लगे बच्चे के पालने पर चढ़ जाता है. कोबरा को देखकर आसपास के लोग जोर-जोर से चीखने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- मोबाइल चला रहे बच्चे लेकिन टॉयलेट करना नहीं आता, डायपर खरीदकर परेशान हो गए इस देश के लोग 

बच्चे के पालने पर चढ़ गया कोबरा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत में पहले सांप और नेवला लड़ रहे हैं. जिसके बाद नेवला खेतों की ओर भाग जाता है. इस बीच कोबरा घर के दरवाजे को पार कर अंदर चला जाता है. जहां बच्चे का एक पालना लटका होता है. वह रस्सी के सहारे बच्चे के पालने पर घुस जाता है. ऐसे में आसपास के लोग सीखने लगते हैं तो वह फन फैलाकर बैठ जाता है. कुछ लोग सांप को भगाने के लिए थाली बजाते हैं तो वहीं कुछ लोग डंडे का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं लेकिन कोबरा अपनी जगह से नहीं जाता है. 

यह भी पढ़ें- मोबाइल चला रहे बच्चे लेकिन टॉयलेट करना नहीं आता, डायपर खरीदकर परेशान हो गए इस देश के लोग 

 


कोबरा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस वीडियो को ट्विटर पर @dr_prashantsb नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि एनसीसी कैंप के दौरान सांप को टेंट से दूर रखने के लिए टेक्निक बताई गई थी. इसके तहत टेंट के चारों तरफ चकोर नाली  खोदनी होती है. जो 1 फुट चौड़ी और 1 फुट गहरी होनी चाहिए. ऐसा करने से साफ नहीं आएंगे. हालांकि, जिनका घर खेत में होता है. उन्हें खास सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि बरसात के मौसम में सांप सूखी जगह की तलाश करते हैं.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement