Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

बिना दहेज के हुई शादी, दादा-दादी की इच्छा पूरा करने के लिए हेलिकॉप्टर से विदा हुई चाय वाले की बेटी

Rajasthan News Today: राजस्थान में एक चाय वाले की बेटी की शादी के बाद उसकी विदाई हेलिकॉप्टर से हुई है. यह शादी चर्चा का केंद्र बनी हुई है.

बिना दहेज के हुई शादी, दादा-दादी की इच्छा पूरा करने के लिए हेलिकॉप्टर से विदा हुई चाय वाले की बेटी

Helicopter in Marriage

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: राजस्थान के इटावा में एक चाय वाले की बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से हुई है. दूल्हे के परिवार ने मिसाल पेश की है और बिना दहेज के शादी की है. पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा हो रही है क्योंकि लड़की के पिता कैलाश ने चाय की दुकान चलाकर अपने दो बेटों और बेटी को पढ़ाया-लिखाया. अब दोनों बेटे नौकरी करते हैं. बताया गया है कि दो बेटों की इकलौती बेटी रेखा की विदाई जब हेलिकॉप्टर से हुई तो सब की आंखों में आंसू तो थे लेकिन गर्व भी था कि परिवार आज इस लायक बन गया है. इसका वीडियो खूब चर्चा में है.

इटावा में खातोली रोड पर चाय की टपरी लगाने वाले कैलाश प्रजापति की बेटी की शादी कोटा के मौर्य नगर निवासी सुनील के साथ तय हुई थी. सुनील के पिता पीडब्ल्यूडी से रिटायर हुए हैं. अब वह प्रॉपर्टी का काम करते हैं. उनके दादा-दादी की इच्छा थी कि अपने सबसे छोटे पोते की बहू को हेलिकॉप्टर से लेकर आएं. सुनील के पिता ने अपने माता-पिता का सपना पूरा किया और बहू को हेलिकॉप्टर से ही ले आए.

यह भी पढ़ें- रेसलिंग मैच के दौरान हुई पहलवान की मौत, पटखनी खाते ही रेसलर ने तोड़ा दम

गांव के पास ही बना हेलीपैड
हेलिकॉप्टर से बहू लाने के लिए इवेंट कंपनी के माध्यम से जिला प्रशासन से स्वीकृति ली गई. गुरुवार को सुनील अपने दादा-दादी के साथ इटावा पहुंचे और शादी की रस्में पूरी की. इसके बाद शुक्रवार सुबह 11बजे हेलीकॉप्टर से सुनील अपनी दुलहन को लेकर इटावा के आस्था कॉलेज में बने हेलीपैड पर पहुंचे और वहां से अपने परिजनों के साथ रवाना हुए.

s

यह भी पढ़ें- बिहार में कुत्ते ने छेड़ दिया है 'युद्ध', एक दिन में 80 लोगों को काटकर किया घायल 

दुलहन रेखा के परिजन ने विदाई की तो उनकी आंखों में आंसू और गर्व एकसाथ छलक आया. रेखा के एक भाई दुर्गाशंकर अध्यापक हैं. दूसरा भाई महावीर रेलवे में नौकरी करता है. दोनों भाइयों के बीच अकेली बहन थी शादी को लेकर इटावा क्षेत्र में काफी चर्चा रही. दुल्हन के पिता कैलाश इटावा में खातोली रोड पर चाय की गुमटी लगाते थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement