Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Subway के सैंडविच में निकला चाकू, बाल-बाल बची महिला

महिला ने अपने सैंडविच में चाकू मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. यह सैंडविच देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए हैं.

Subway के सैंडविच में निकला चाकू, बाल-बाल बची महिला
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आजकल बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन खाना आर्डर करते हैं और खाने में कोई कमी हो तो सोशल मीडिया पर इसकी शिकायतें भी बढ़-चढ़कर की जाती हैं. कई बार खाने के स्वाद को लेकर तो कभी खाने की क्वांटिटी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर शिकायत करते नज़र आते हैं. आपने खाने में कॉकरोच या छिपकली मिलने की खबरें सुनी होंगी लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है जो इन सब से बिल्कुल अलग है. यूके के Suffolk की महिला ने सैंडविच आर्डर किया. जब ऑर्डर डिलिवर हुआ तो वह देखकर हैरान रह गई. 

यह भी पढ़ें: Ajab Gajab Riwaaz: हर दिन 1 घंटे रोती है दुल्हन, शादी से एक महीने पहले शुरू हो जाती है रोने की रस्म

Suffolk की Nerice Moyse नाम की महिला ने भूख लगने पर Subway से सैंडविच आर्डर किया और जब महिला ने इसे खोला तो इसके अंदर चाकू निकला. यह देखकर वह हैरान रह गई. उनके पति ने Gorleston High Street के सबवे में फोन करके पूछा क्या आपका कोई पीला चाकू खो गया है? महिला ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सैंडविच की वीडियो शेयर किया है जिसमें नीचे पीले रंग का चाकू है. सोशल मीडिया पर लोग इसे देखकर हैरान हैं और सबवे इस लापरवाही पर चिंता जाहिर कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि अगर वह पहले इसे न देखती तो उसे चोट लग सकती थी. एक यूजर ने लिखा, मैं परेशान और डरा हुआ हूं आखिर खाने में कोई चाकू कैसे छोड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Weird News: ये हैं दुनिया के सबसे फालतू आविष्कार, जाने क्या सोचकर बनाई गई ये चीजें 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement