Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Viral: 13 साल तक बीमारी का नाटक करती रही महिला, ऐंठे 6 करोड़ रुपये

13 साल तक महिला को काउंसिल से फंड मिलते रहे. उसने कुछ पैसों का इस्तेमाल खुद किया और कुछ पैसे अपनी बेटी और दामाद को दिए.

Viral: 13 साल तक बीमारी का नाटक करती रही महिला, ऐंठे 6 करोड़ रुपये
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: छुट्टी लेने के लिए एक दिन की बीमारी का नाटक तो सभी कभी न कभी कर ही लेते हैं लेकिन एक महिला ने तो हद ही कर दी. इस महिला ने काउंसिल से फायदा पाने के लिए 13 साल तक बेड पर पड़े होने का नाटक किया. महिला ने सारा नाटक 6 करोड़ रुपये पाने के लिए किया. हालांकि झूठ की उम्र लंबी नहीं होती. महिला का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया और अब वह जेल में है.

66 साल की इस महिला का नाम फ्रांसेस नोबल है. उसने काउंसिल को बताया को वह कई सालों से बीमार थी और  उसे बेनेफिट के पैसे चाहिए लेकिन वह इन पैसों का इस्तेमाल America में अपने Luxury Holiday के लिए कर रही थी. यूके की अदातल में यह अब तक का सबसे बड़ा फ्रॉड केस है. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: रौब झाड़ने के चक्कर में गड़बड़ा गई अंग्रेजी, नेता जी के मुंह से निकला 'How can you रोक'

13 साल तक महिला को काउंसिल से फंड मिलते रहे. उसने कुछ पैसों का इस्तेमाल खुद किया और कुछ पैसे अपनी बेटी और दामाद को दिए. महिला पर पहली बार शक तब हुआ जब उसके पड़ोसियों ने उसे कुत्ता घुमाते हुए देखा. तब से इन्वेस्टिगेटर उस पर नजर रखने लगे. मामले की जांच हुई तो सारा खेल खुल गया. महिला को इस मामले में चार साल नौ महीने की जेल हुई है.

यह भी पढ़ें: 9 महीने बच्चे का इंतजार करती रही महिला, ऑपरेशन हुआ तो पेट से निकला कुछ और

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement