trendingPhotosDetailhindi4045213

Independence Day: लाल किले पर कुछ ऐसे मना आजादी का जश्न, इस अंदाज में दिखे पीएम मोदी

देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले फर तिरंगा फहराया. लाल किले के प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम ने अपने देश के युवाओं पर भरोसा जताया.

  •  
  • |
  •  
  • Aug 15, 2022, 11:18 AM IST

लाल किले से अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 25 साल की यात्रा को देश के लिए 'अत्यंत महत्वपूर्ण' करार दिया और इस 'अमृत काल' में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के 'पंच प्राण' का आह्वान किया.
 

1.क्या बोले पीएम?

क्या बोले पीएम?
1/7

PM Narendra Modi ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, ये हर नागरिक का, हर सरकार का, समाज की हर एक इकाई का दायित्व बन जाता है. आत्मनिर्भर भारत, ये सरकारी एजेंडा या सरकारी कार्यक्रम नहीं है. ये समाज का जनआंदोलन है, जिसे हमें आगे बढ़ाना है.



2.सेना को किया सलाम

सेना को किया सलाम
2/7

पीएम मोदी ने कहा, "आज देश की सेना के जवानों का हृदय से अभिनंदन करना चाहता हूं. मेरी आत्मनिर्भर की बात को संगठित स्वरूप में, साहस के स्वरूप में, सेना के जवानों और सेनानायकों ने जिस जिम्मेदारी के साथ कंधे पर उठाया, उनको आज मैं सलाम करता हूं."



3.पीएम ने वहां पहुंचे बच्चों से मुलाकात की

पीएम ने वहां पहुंचे बच्चों से मुलाकात की
3/7

बच्चों से खुश होकर मिलने वाले पीएम मोदी ने झंडा रोहण के लिए लाल किले बच्चों से मुलाकात की. बच्चे भी पीएम से मिलकर काफी उत्साहित दिखे.



4.देश के रंग

देश के रंग
4/7

इस तस्वीर में दिख रहे रंग हमारे देश की विविध परंपराओं और उनमें समाए प्यार और एकता को दिखाते हैं.



5.पहली बार स्वदेशी तोप से दी गई सलामी

पहली बार स्वदेशी तोप से दी गई सलामी
5/7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजादी के 75 साल में पहली बार ऐसा हुआ हुआ है कि लाल किले से सलामी के लिए देश में निर्मित तोप का इस्तेमाल किया गया."



6.देशभक्ति के रंग में रंगे बच्चे

देशभक्ति के रंग में रंगे बच्चे
6/7

यह तस्वीर किड्स यूनिवर्स स्कूल, गाजियाबाद की है. यहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस खास मौके पर बच्चे भी देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए.



7.आजादी की चिड़िया

आजादी की चिड़िया
7/7

हैदराबाद के एक स्कूल में पढ़ने वाले प्रथम को ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस का टास्क मिला तो उन्होंने एक चिड़िया के रूप में आजादी की अपनी तस्वीर दिखाई. वाकई बच्चे एक कदम आगे बढ़कर सोचते हैं.



LIVE COVERAGE