trendingPhotosDetailhindi4037551

मंगाया था क्या और आया क्या! Online Shopping की ये गड़बड़ियां देख हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ गया है. लोग अब घर बैठे-बैठे छोटी से छोटी चीज को ऑर्डर करना ज्यादा पसंद करते हैं. इससे वे बाहर जाकर एक दुकान से दूसरी दुकान पर धक्के खाने से बच जाते हैं. साथ ही समय और पैसे की भी बचत हो जाती है. हालांकि, कई बार ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में लोगों के साथ बड़ा धोखा भी हो जाता है. किसी ग्राहक को स्मार्टफोन की जगह साबुन मिल जाता है तो किसी को महंगे साबुन की जगह ईंट का टुकड़ा.

आज हम आपके लिए ऑनलाइन शॉपिंग फेलियर की ऐसी ही कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 

1.Expectation Vs. Reality

Expectation Vs. Reality
1/5

इस महिला ने अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए फेस मास्क ऑर्डर किया था. अब आया क्या यह तो आप तस्वीर में ही देख सकते हैं.
 



2.दूसरे पैर का कहां हैं?

दूसरे पैर का कहां हैं?
2/5

सोचिए आपने बड़े ही मन से किसी पार्टी में जाने के लिए ऑनलाइन जूते मंगवाए और बदले में घर ये आ जाए. अब ऐसे में किसी का भी दिमाग गर्म होना तो लाजमी है. 

 

 


 



3.और सुनो गाने!

और सुनो गाने!
3/5

अब इन्हें लगाने के लिए तो ढाई किलो का कान चाहिए. ऑनलाइन शॉपिंग का ऐसा एक्सपीरियंस शायद ही कोई भूल पाए. 



4.ये क्या!

ये क्या!
4/5

इन्हें देखकर तो कोई भी अपना सिर पीट ले. हो सकता है कि पार्सल मिलने के बाद इसे ऑर्डर करने वाली महिला का ऑनलाइन शॉपिंग से भरोसा ही उठ जाए. 
 



5.अरे रे!

अरे रे!
5/5

अब इसे लेकर तो क्या ही बोलें? चलिए कोई नहीं, ये ड्रेस शख्स की किसी महिला दोस्त के काम आ जाएगी. 



LIVE COVERAGE