Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

3.22 करोड़ की कार और कैश, इस शख्स ने सब एक बार में खोया, पढ़ें क्या है ये दिलचस्प कहानी

ग्रांट बर्नेट की यह कार एक दुर्घटना में बुरी तरह क्रैश हो गई. बताया जा रहा है कि बर्नेट  Lamborghini को 150 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चला रहे थे.

3.22 करोड़ की कार और कैश, इस शख्स ने सब एक बार में खोया, पढ़ें क्या है ये दिलचस्प कहानी

Lamborghini accident

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: लग्ज़री Lamborghini Huracan स्पोर्ट कार पाने का सपना हर किसी का पूरा नहीं होता है. लेकिन स्कॉडलैंड के 24 साल के ग्रांट बर्नेट का रातों रात ये सपना पूरा हो गया था. लेकिन इस कार को जीतने के महज दो महीने बाद कुछ ऐसा हुआ कि कार के साथ उसे अपना कैश भी गंवाना पड़ा. बर्नेट ने यह कार पिछले साल दिसबंर में जीती थी.

दरअसल, ग्रांट बर्नेट की यह कार एक दुर्घटना में बुरी तरह क्रैश हो गई. बताया जा रहा है कि बर्नेट  Lamborghini को 150 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चला रहे थे. सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि बर्नेट ने खुद कार को क्रैश किया. लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा कि मैंने अपनी कार को क्रैश नहीं किया, बल्कि एक गाय की वजह से एक्सीडेंट हो गया. बर्नेट ने लिखा कि गाय ने कार को टक्कर मारी जिससे कार स्पिन हो गई और बैरियर समेत अन्य वाहनों से टकरा गई.

VIP नंबर की गाड़ी में चुरा लिए गमले, G20 सम्मेलन के लिए लाए गए थे फूल, वीडियो वायरल   

बहरहाल ग्रांट बर्नेट इस हादसे में सुरक्षित बच गए, लेकिन उनकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस कार की कीमत तकरीबन 3.63 करोड़ रुपये की थी.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी मास्टरशेफ में दुकान से बिरयानी लेकर पहुंची लड़की, गुस्से से तमतमाई जज बोलीं 'बाहर निकल जाओ' 

ग्रांट बर्नेट ने चुना था कार लेने का ऑप्शन
ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रांट बर्नेट ने पिछले साल दिसंबर में लॉटरी जीती थी. लॉटरी में बर्नेट को दो विकल्प दिए गए थे. एक वो Huracan Lp स्पोर्ट का ले सकते थे. दूसरा 100,000 पाउंड कैश (तकरीबन 9,995,371 रुपये एक्सचेंज करने) रुपये लेने का था. लेकिन बर्नेट चमचमाती लग्जरी Lamborghini Huracan कार को लेने का ऑप्शन चुना था.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement