Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

OMG! 1.3 करोड़ रुपये में बिका एक नोट, इतिहास से जुड़े हैं इसके तार

दुनिया भर के लोगों ने दुर्लभ बैंकनोट के लिए बोली लगाई. बिक्री से होने वाली आय ऑक्सफैम के धर्मार्थ कार्यों में जाएगी.

OMG! 1.3 करोड़ रुपये में बिका एक नोट, इतिहास से जुड़े हैं इसके तार
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: एक चैरिटी की दुकान में मिला एक नोट ऑनलाइन 1,40,000 पाउंड (करीब 1.3 करोड़ रुपये) में बिका है. बताया जा रहा है कि यह दुर्लभ बैंकनोट अपनी वैल्यू से 1,400 गुना ज्यादा कीमत में बिका है. मिरर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, £100 फिलिस्तीन पाउंड को पॉल वायमन ने दान की गई चीजों के एक बॉक्स में देखा था. उस वक्त वह ऑक्सफैम में वॉलिंटियरिंग कर रहे थे. बैंकनोट मिलने के बाद पॉल वायमन ने एक ऑक्शन हाउस से संपर्क किया जहां एक्सपर्ट ने इसकी वैल्यू £30,000 बताई.

जब यह बैंकनोट लंदन में स्पिंक ऑक्शन हाउस में पहुंचा तो इसे £1,40,000 में बेचा गया. बीते महीने 28 अप्रैल को इसकी ऑनलाइन बोली लगी. पॉल वायमने ने कहा, 'मुझे एहसास हुआ कि मेरे हाथ में कुछ ऐसा है जो अविश्वसनीय रूप से दुर्लभ है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था जब यह £140,000 में बिका. नीलामीकर्ताओं ने मूल रूप से इसकी कीमत £30,000 लगाया था और जब इसकी नीलामी हुई तो मैं हैरान रह गया.'

यह भी पढ़ें: VIRAL NEWS: दोस्तों के साथ शराब पीता रहा और नाचता रहा दूल्हा, लड़कीवालों ने ऐसे दिया झटका

उन्होंने कहा, 'यह शानदार है कि मैंने ऑक्सफैम के काम के लिए दुनिया के सबसे गरीब लोगों की मदद करने के लिए इतना पैसा जुटाने में भूमिका निभाई है.' यह £100 फिलिस्तीन पाउंड स्पेशल है. यह 1927 में फिलिस्तीन में ब्रिटिश जनादेश के दौरान उच्च पदस्थ अधिकारियों को जारी किया गया था. दुनिया भर के लोगों ने दुर्लभ बैंकनोट के लिए बोली लगाई. बिक्री से होने वाली आय ऑक्सफैम के धर्मार्थ कार्यों में जाएगी. ऑक्सफैम के खुदरा निदेशक लोर्ना फॉलन ने कहा, 'हम इस बैंकनोट को खोजने के लिए पॉल और ब्रेंटवुड शॉप टीम के बहुत आभारी हैं.'

यह भी पढ़ें: VIDEO: BJP नेता के रिश्तेदार ने चालान काट रहे पुलिसवाले के साथ की बदतमीजी, थाने में फूट-फूट कर रोया सिपाही

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement