Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Viral Death Escape Video: Rishabh Pant आए थे मौत को छूकर वापस, देखिए यमराज को चकमा देने वाले ऐसे ही 5 हादसों के Video

Death Escape Miracles: भारत सड़क और रेल हादसों के मामलों में दुनिया के शीर्ष देशों में है. हर साल लाखों लोग इनमें जान गंवाते हैं. कुछ लकी भी साबित होते हैं.

Viral Death Escape Video: Rishabh Pant आए थे मौत को छूकर वापस, देखिए यमराज को चकमा देने वाले ऐसे ही 5 हादसों के Video

Narsan Car Accident

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Accident Escape Viral Video- यूं तो भारत में सड़क या ट्रेन हादसे का मतलब यकीनन मौत का शिकार होना ही होता है, लेकिन कुछ किस्मत के धनी लोग ऐसे भी होते हैं, जो खतरनाक से खतरनाक एक्सीडेंट में भी जिंदा बच जाते हैं. इन हादसों के वायरल वीडियो यदि आप देख लें तो यही कहेंगे कि बचने वाला सच में यमराज को मौत के दरवाजे पर चकमा देकर ही आया है. भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Cricketer Rishabh Pant) का पिछले साल दिसंबर में हुआ हादसा भी इसकी ही मिसाल था, जिसमें 100 किमी/घंटा से ज्यादा की स्पीड से दौड़ रही कार पलटने के बाद आग का गोला बन गई. अंदर फंसे ऋषभ पंत इसके बावजूद बच गए और उन्हें कोई बहुत गंभीर चोट भी नहीं आई. कहा जा सकता है कि उस हादसे में पंत मौत को छूकर वापस आए थे. आइए आपको ऋषभ पंत जैसे ही 5 हादसों के बारे में बताते हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हुए और जिन्हें देखकर शायद आप भी कह उठेंगे, 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय...'

तेज रफ्तार बस के सामने गोली सा निकला बच्चा

केरल के कन्नूर जिले में तालीपाराम्बा के करीब हाईवे पर मार्च, 2022 में एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसका वीडियो देखकर भी आपको यकीन नहीं आएगा. अपनी साइकिल पर बेहद तेज गति से हाईवे की तरफ चला आ रहा बच्चा अचानक सड़क पर पहुंचकर एक बाइक से टकरा गया. महज 6 फुट पीछे केरल सरकार की रोडवेज बस तेज गति में थी. इसके बावजूद बच्चा ऐसा लकी रहा कि बाइक से टकराने के बाद बेहद तेज गति से सड़क के दूसरी ओर जा गिरा. बस केवल उसकी साइकिल को कुचलते हुए गुजर गई.

जोफ्रा आर्चर ने शेयर किया था एक अविश्वसनीय वीडियो

पिछले साल 25 अप्रैल को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने भी एक ऐसा वीडियो शेयर किया था, जिसे देखकर शायद आपको यकीन नहीं होगा. इस वीडियो में एक बाइक पर मां-बाप अपने छोटे से बच्चे के साथ हाइवे पर जा रहे थे. बाइक पर दोनों तरफ बहुत सारा सामान बंधा था. इस सामान के हाईवे पर एक कार से टकराने पर बाइक का बैलेंस बिगड़ गया. इससे मां और बच्चा दोनों बेहद वजनी ट्रक के पहियों के ठीक बराबर में गिरे, जबकि बाइक ड्राइवर ट्रक से टकराने से महज कुछ इंच पहले अपना हैंडल दूसरी तरफ काटकर बचने में सफल रहा. गिरने के बाद बच्चा ट्रक के पहियों की तरफ लुढ़का, लेकिन मां ने अपनी चोट की परवाह नहीं करते हुए उसे महज कुछ इंच के फासले से बचा लिया. जोफ्रा आर्चर ने इस वीडियो को नाम दिया था Mother of the Year.

बस के नीचे आकर भी बच गया जिंदा

मुंबई के पवई इलाके में पिछले साल 13 दिसंबर को ऐसा हादसा हुआ, जिसका वीडियो अविश्वसनीय है. एक शख्स यात्री उतारने के लिए खड़ी बस के सामने से बिल्कुल सटकर सड़क पार करने लगा. इसी दौरान अचानक बस चल गई और ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा पाया. सड़क पार कर रहा शख्स बस से टकराकर नीचे गिरा. इसके बाद उसका शरीर बस के नीचे गुम हो गया. वहां मौजूद लोगों की खौफ के कारण चीख निकल गई, लेकिन जब बस थमी तो लोगों ने उस शख्स को जमीन पर सुरक्षित लेटे हुए पाया. उसे मामूली चोट ही आई थी.

तेज रफ्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर, फिर भी नहीं लगी चोट

सोशल मीडिया पर 5 अप्रैल यानी बुधवार को एक वीडियो शेयर किया गया है. यह वीडियो किसी दूसरे देश का है, जिसमें सड़क किनारे खड़ी के पिकअप ट्रक में एक शख्स पीछे खाली हिस्से में बैठकर आराम कर रहा है. इसी दौरान पीछे से एक बेहद तेज गति वाली काली कार ने आकर पिकअप में टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पिकअप को धकेलते हुए आगे तक लेकर चली गई, लेकिन चमत्कार ये हुआ कि पिकअप में पीछे ही बैठा शख्स टक्कर के बाद इतनी जोर से उछला कि दोनों वाहनों के बाद नीचे आकर गिरा. उसे कुछ देर तक समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि उस शख्स को एक खरोंच तक नहीं आई है. 

ट्रक के नीचे घुसने वाली थी स्कूटी और बच गई जान

हाईवे पर बेहद तेज गति से जा रहे हैवी ट्रक के सामने तेजी से एक युवक अपनी स्कूटी से सड़क पार करने लगा. हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो में दिखाई दिया कि ड्राइवर ने उन्हें देखकर तेजी से अपने ट्रक का हैंडल दूसरी तरफ काट दिया, जिससे वह ट्रक के नीचे घुसने से महज कुछ फुट पहले ही बाल-बाल बच गया. हालांकि इस चक्कर में ट्रक सड़क किनारे की खाई में जा घुसा, जबकि वह युवक अपनी बाइक तेजी से मोड़कर वहां से भाग लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर IPS Dipanshu Kabra ने 5 जनवरी, 2023 को शेयर किया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement