Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

China COVID-19 Outbreak: जिंदगी खतरे में चीन फिर भी छुपा रहा डेटा, WHO ने फिर लगाई फटकार

China Coronavirus Outbreak: WHO ने एक बार फिर चीन को फटकार लगाई है. चीन कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़े छिपा रहा है.

China COVID-19 Outbreak: जिंदगी खतरे में चीन फिर भी छुपा रहा डेटा, WHO ने फिर लगाई फटकार

विश्व स्वास्थ्य संगठन.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: चीन (China) पूरी दुनिया को कोविड महामारी की नई लहर में झोंकता नजर आ रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से चीन में स्थितियां भयावह हो गई हैं फिर भी प्रशासन मौत के आंकड़े छिपा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसी वजह से चीन को एक बार फिर फटकार लगाई है. WHO ने कहा है कि लोगों की जिंदगी खतरे में है और चीन सही डेटा शेयर नहीं कर रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से अपील की है कि सही आंकड़े दुनिया के सामने रखे जाएं. WHO ने कहा है कि ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BA.5.2 और BF.7 चीन में कोविड के बढ़ रहे आंकड़ों के पीछे जिम्मेदार हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने XXB.1.5 वेरिएंट पर चिंता जताई है. WHO ने कहा कि यह वेरिएंट अक्टूबर में सामने आया था, अमेरिका और यूरोप में यह तेजी से फैला है. अब तक 25 देश इसकी जद में आ चुके हैं. भारत में भी XXB1.5 के 5 केस सामने आ चुके हैं. 

Coronavirus Outbreak: अमेरिका में हर हफ्ते 48,000 बच्चे संक्रमित, क्या भारत में भी है बच्चों को खतरा, 7 पॉइंट्स में जानिए

कोविड पर आंकड़े छिपा रहा है चीन

WHO ने चेतावनी दी है कि चीन देश में कोविड-19 महामारी के असली प्रभाव को कम करके दिखा रहा है, खासकर मौतों की सही संख्या को सावर्जनिक नहीं किया जा रहा. WHO हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर माइकल रयान ने कहा, हम मानते हैं कि कोविड से हुई मौतों का सही विवरण नहीं दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि चीन के आंकड़े अस्पताल में भर्ती होने, आईसीयू में भर्ती होने और विशेष रूप से मौतों के मामले में बीमारी के वास्तविक प्रभाव को कम दर्शाते हैं.

कोविड अपडेट नहीं शेयर कर रहा है चीन

चीन ने कोविड-19 के मामलों और मौतों की डेली रिपोर्ट को प्रकाशित करना बंद कर दिया है. चीन मौत के आंकड़ों की भी गणना सही तरीके से नहीं कर रहा है. अब केवल सांस की बीमारियों से मरने वालों की कोविड में गिनती की जाती है.

India Corona Cases: चीन वाले कोरोना से भारत को खतरा है या नहीं, कोविड टेस्ट रिपोर्ट ने दी गुड न्यूज

श्मशान में लाशों की लगी ढेर

ब्रिटेन की साइंस डेटा कंपनी एयरफिनिटी का अनुमान है कि चीन में एक दिन में दो मिलियन से अधिक कोविड मामले आते हैं और लगभग 14,700 मौतें होती हैं. चूंकि चीन ने लगभग एक महीने पहले अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म कर दिया था, इसलिए यहां अस्पतालों और श्मशान घाटों के भरे होने की खबरें आ रही हैं.

Corona Updates: चीन के बाद इस देश में कहर बरपा रहा Coronavirus, 16 गुणा से भी ज्यादा केस बढ़े

दुनियाभर में चीन से आने वाले यात्रियों पर लगा प्रतिबंध

भारत सहित एक दर्जन से अधिक देशों ने चीन से यात्रियों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है, बीजिंग इसे राजनीतिक रूप से प्रेरित होने की बात कहते हुए इसकी आलोचना की है.मामलों में उछाल के बावजूद चीन में किसी नए कोविड वैरिएंट का पता नहीं चला है. WHO ने चेतावनी दी है कि ऐसा टेस्टिंग में कमी के कारण हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement