Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Coronavirus के बाद चीन में कोहरे का कहर, Zhengzhou शहर में एक-दूसरे पर चढ़े 200 वाहन

Road Accident: चीन में कोरोना बैन खत्म होने के बाद सड़कों पर भारी भीड़ है. इसी दौरान कोहरे में झेंगझू शहर में 200 से ज्यादा वाहन एक-दूसरे पर चढ़ गए.

Coronavirus के बाद चीन में कोहरे का कहर, Zhengzhou शहर में एक-दूसरे पर चढ़े 200 वाहन

Zhengzhou Car Accident में आसमान से हाईवे पर ऐसा नजारा दिख रहा था.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: चीन में इस समय कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर भयानक स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके बावजूद पिछले तीन साल से 'जीरो कोविड पॉलिसी' के कारण घरों में कैद चीनी नागरिक प्रतिबंधों के हटने के चलते भारी संख्या में सड़कों पर हैं. सड़कों पर इस भारी भीड़ के चलते ही वहां कोहरे के दौरान भयानक हादसा हो गया. चीन के हेनान प्रॉविन्स (Henan Province) के झेंगझू शहर (Zhengzhou city) में हाईवे पर 200 से ज्यादा वाहन एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक आदमी की मौत हो गई है. 

पढ़ें- Russia Ukraine War के बीच भारत के लिए बुरी खबर, क्रीमिया में 4 भारतीय छात्रों की एक्सीडेंट में मौत

झेंगयिन येलो रिवर ब्रिज पर हुआ हादसा

AFP न्यूज एजेंसी ने चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी CCTV के हवाले से बताया है कि यह हादसा बुधवार सुबह झेंगझू में झेंगयिन येलो रिवर ब्रिज पर बेहद घने कोहरे के कारण हुआ. झेंगझू अथॉरिटीज के मुताबिक, नदी के पुल पर बुधवार सुबह अचानक बहुत ज्यादा घना कोहरा छा गया, जिसके चलते एक के बाद एक वाहन आपस में टकराते चले गए. मेट्रोलॉजिकल सर्विस के मुताबिक, एरिया में हादसे के समय विजिबिल्टी 200 मीटर से भी कम थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत बाद में अस्पताल में हो गई.

पढ़ें- Coronavirus Outbreak In India: एक दिन में 30% बढ़े देश में नए केस, रविवार से बिना निगेटिव रिपोर्ट 6 देशों से एंट्री नहीं

आसमान से ली गई तस्वीरों में स्क्रैप यार्ड जैसी लग रही सड़क

हाईवे की बहुत सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें ड्रोन कैमरे से क्लिक की गई हैं. इनमें पूरी सड़क एक स्क्रैप यार्ड जैसी दिख रही है, जिसमें वाहन एक-दूसरे के ऊपर चढ़े हुए हैं. ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. 

पढ़ें- अगर नहीं होते Virat Kohli तो 2021 में ही टीम से बाहर हो जाते Shikhar Dhawan, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

वाहनों के अंदर फंसे हुए थे घायल

स्टेट मीडिया के मुताबिक, इस हादसे में बहुत सारे घायल अपने वाहनों में ही फंस गए. इसके चलते फायर डिपार्टमेंट ने करीब 66 जवानों को 11 ट्रकों के साथ मौके पर भेजकर रास्ता साफ कराने का काम शुरू कराया. बाद में पुलिस ने इस एरिया में ट्रैफिक की आवाजाही ही रोक दी, जिसे रास्ता साफ होने के बाद दोबारा शुरू कर दिया गया.

चीन में सड़क हादसों की संख्या है बहुत ज्यादा

चीन में सड़क हादसे होना बहुत आम बात है. इसके लिए वहां सेफ्टी कंट्रोल रूल्स के बेहद आसान होने को जिम्मेदार माना जाता है. सितंबर महीने में भी बहुत सारे लोगों को कोरोना क्वारंटीन सेंटर लेकर जा रही बस हाईवे से नीचे गिर गई थी, जिससे 27 लोगों की मौत हो गई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement