Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Hindus in Pakistan: पाकिस्तान में कितने हिंदू रहते हैं? सिखों की संख्या 1 लाख से भी कम

How many Hindus live in Pakistan: पाकिस्तान में 22,10,566 हिंदू रहते हैं जो कुल पंजीकृत आबादी 18,68,90,601 का महज 1.8 प्रतिशत हैं.

Hindus in Pakistan: पाकिस्तान में कितने हिंदू रहते हैं? सिखों की संख्या 1 लाख से भी कम

पाकिस्तानी हिंदू

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में हिंदुओं की क्या हालत है यह पूरी दुनिया जानती है. इस्लामिक देश पाकिस्तान के गठन के बाद से ही वहां हिंदू व अन्य अल्पसंख्यकों की तादाद कम होती जा रही है. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूरे पाकिस्तान में महज 22 लाख हिंदू ही रहते हैं. दरअसल सेंटर फॉर पीस ऐंड जस्टिस पाकिस्तान की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस्लामिक मुल्क में हिंदुओं की कुल संख्या 22,10,566 है.

फॉर पीस ऐंड जस्टिस पाकिस्तान की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में 22,10,566 हिंदू रहते हैं जो कुल पंजीकृत आबादी 18,68,90,601 का महज 1.8 प्रतिशत हैं. नेशनल डाटाबेस ऐंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (एनएडीआरए) के आंकड़ों के आधार पर तैयार रिपोर्ट में कहा गया कि देश की आबादी में अल्पसंख्यकों की आबादी पांच प्रतिशत से कम है और इनमें से भी हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समूह है.

पढ़ें- पाकिस्तान में 8.30 बजते ही बंद हो जाएंगे सभी बाजार, 10 बजे तक निपटानी होगी शादी, जानें क्या है वजह

एनएडीआरए के मुताबिक, मार्च तक देश में कुल पंजीकृत आबादी 18,68,90,601 है जिनमें से मुस्लिमों की संख्या 18,25,92,000 है. प्राधिकरण से अल्पसंख्यकों को प्राप्त कंप्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र (सीएनआईसी) के आधार पर रिपोर्ट में अलग-अलग 17 धार्मिक समूहों की पुष्टि की गई है और 1,400 लोगों ने स्वयं को नास्तिक बताया है.

पढ़ें- Nupur Sharma के बहाने इमरान खान ने उगला जहर, 'भारतीय प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करें'  

पाकिस्तान में तीन राष्ट्रीय जनगणना के आधार पर तैयार रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 22,10,566 हिंदू, 18,73,348 ईसाई,1,88,340 अहमदिया,74,130 सिख, 14,537 बहाई और 3,917 पारसी रहते हैं.

पढ़ें- China में गद्दार का नाम बताओ और सरकार से पाओ लाखों का इनाम

पाकिस्तान में 11 अन्य अल्पसंख्यक समुदाय हैं जिनके लोगों की संख्या दो हजार से कम है जिन्हें एनएडीआरए ने सीएनआईसी जारी किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 1787 बौद्ध, 1151 चीनी, 628 शिंटो, 628 यहूदी, 1418 अफ्रीकी धर्म अनुयायी, 1522 केलाशा धर्म अनुयायी और छह लोग जैन धर्म का पालन करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement