Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Sun mid-life crisis: बूढ़ा हो रहा है आपका सूरज, कितनी है उम्र, कैसे होगा खत्म? जानें सबकुछ

Sun mid-life crisis: खगोलविदों ने यह खोज निकाला है कि कैसे सूरज ने अपनी विकास यात्रा पूरी की है. कैसे सूर्य का विकास हुआ है, किस तरह से सूर्य विकसित हुआ है. वैज्ञानिकों ने यह भी अनुमान जाताया है कि कब सूर्य अपनी उम्र पूरी कर सकता है.

Sun mid-life crisis: बूढ़ा हो रहा है आपका सूर�ज, कितनी है उम्र, कैसे होगा खत्म? जानें सबकुछ

सौर मंडल के अनसुलझे रहस्य सुलझाने में जुटे हैं वैज्ञानिक.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: सौर मंडल (Solar System) में जितने भी तारे(Stars) होते हैं उनकी एक उम्र होती है. तारों में भी नाभिकीय सलंयन होता है. कुछ ऐसी ही स्थिति से हमारा सूरज भी जूझ रहा है. सूर्य में लगातार सौर ज्वालाएं फूटती हैं. सूर्य लगातार कोरोनल मास इजेक्शन से भी जूझ रहा है. अगर साल गिनें तो अब सूरज अधेड़ हो गया है. सूरज भी अब मिड लाइफ क्राइसिस से परेशान है. अगर वैज्ञानिकों की मानें तो सूर्य की उम्र अब 4.57 बिलियन साल का हो गया है.

दुनिया का सबसे सटीक नक्शा बनाने वाले Gaia स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष के कई अनसुलझे रहस्यों को सुलझा रहा है. अब इस स्पेसक्राफ्ट ने केंद्र में चमकते हमारे सूर्य के अतीत और भविष्य के बारे में कई रहस्यों की गुत्थियां खोली हैं.

क्या है सौर तूफान, कब होगी शुरुआत?

जून में Gaia स्पेसक्राफ्ट की ओर से नए आंकड़े जारी किए गए हैं. कई सितारों के की उम्र, आंतरिक गुण, उनकी भौगोलिक स्थिति और द्रव्यमान की पर्तें सुलझाई गई हैं. यह भी जानकारी पता चली है कि कौन सा तारा कितना गर्म है, कितना बड़ा है और उनका द्रव्यमान कितना है.

सौर तूफान.

इन आंकड़ों के विश्लेषण से सौर वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि किन तारों का द्रव्यमान सूरज जितना बड़ा हो सकता है. हमारा सूर्य और दूसरे तारे भविष्य में कितने बदलेंगे. उनमें क्या बदलाव सामने आ सकते हैं. 

अधेड़ हो गया है हमारा सूरज

सूर्य ने भी अब अपनी आधी उम्र जी ली है. वैज्ञानिकों का मानना है कि सूर्य की उम्र अब 4.57 करोड़ बिलियन हो गई है. सूर्य भी मिड लाइफ क्राइसिस से जूझ रहा है. हाइड्रोन का हिलियम में फ्यूजन भी स्थिर नहीं है. नए सौर चक्र के मुताबिक सूर्य ने बीते सप्ताह करीब 17 कोरोनाल मास इजेक्शन से गुजरा है वहीं सूरज से 9 संसपॉट्स भी टूटे हैं.

Nasa ने शेयर की सौर लहर की तस्वीरें, देखकर आप भी कहेंगे- 'अद्भुत है!'

भविष्य में जब हाइड्रोजन सूर्य के नाभिक से खत्म होने लगेगा और विखंडन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, सूरज के लाल धब्बे धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगे.सूर्य का तापमान भी कम होने लगेगा.

अनसुलझी गुत्थी सुलझाना चाह रहे हैं वैज्ञानिक

वैज्ञानिक यह जानना चाह रहे हैं कि कैसे यह प्रक्रिया पूरी होती है. यह सूर्य के तापमान पर कैसे निर्भर करता है, किस तरह से तारों की रासायनिक संरचना होती है, इसे भी जानने में वैज्ञानिकों की दिलचस्पी है. Gaia के आंकड़े इसे सुलझाने में बेहद मददगार हैं.

सौर्य तूफान.

कितनी है हमारे सूरज की उम्र?

हमारे सूरज की भी एक उम्र है. एक वक्त के बाद सूरज भी खत्म हो जाएगा. Gaia के आंकड़ों के मुताबिक 8 बिलियन साल बाद सूरज का तापमान अपने उच्चतम स्तर पर होगा. इसके बाद  धीरे-धीरे सूरज का तापमान कम होने लगेगा. सूरज का आकार भी घटने लगेगा. धीरे-धीरे सूरज एक बड़े लाल ग्रह में बदलता नजर आएगा.

जब सूर्य की उम्र 1011 बिलियन साल की हो जाएगी तब वह अपने अंत की ओर आगे बढ़ जाएगा. धीरे-धीरे सूर्य खत्म हो जाएगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि सूरज अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव में एक छुद्र ग्रह की तरह भी नजर आ सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement