Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ukraine को भेजे जा रहे 'खूनी पार्सल', दूतावासों को पैकेट में मिल रही हैं आंखें

यूक्रेन के दूतावासों को विस्फोटकों के बाद मिले 'खूनी पैकेट' से मचा हड़कंप, जांच में मिली मछली की आंखें 

Ukraine को भेजे जा रहे 'खूनी पार्सल', दूतावासों को पैकेट में मिल रही हैं आंखें
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: यूक्रेन और रूस वार के बीच यूक्रेन के दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को जानवरों की आंखों वाले पैकेट मिले हैं. इसका खुलासा शुक्रवार को यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेह निकोलेंको ने सोशल मीडिया पर किया. पार्सल कौन भेजा रहा है. इससे क्या संदेश देना चाहता है. यूक्रेनी अधिकारी इसका पता लगाने में जुटे है. 

दरअसल शुक्रवार को यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेह निकोलेंको ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिखा कि उन्हें “खूनी पार्सल” भेजे जा रहे हैं. ये पार्सल हंगरी, नीदरलैंड, पोलैंड, क्रोएशिया और इटली में यूक्रेनी दूतावासों के साथ-साथ नेपल्स, इटली, क्राको, पोलैंड और चेक शहर ब्रनो में वाणिज्य दूतावासों को मिले हैं.

विस्फोटक उपकरण वाले पार्सल के बाद मिल रहे खूनी पैकेट

निकोलेंको ने कहा कि खूनी पार्सल उन्हें मैड्रिड में यूक्रेनी दूतावास को भेजे गए एक विस्फोटक उपकरण वाले पैकेट के बाद मिले हैं. उनके मुताबिक, बुधवार को यह पैकेट खुलने पर आग लग गई और एक कर्मचारी घायल हो गया था. यह इस सप्ताह स्पेन में पाए गए कई विस्फोटक पार्सल में से एक था.इसके अलावा, वेटिकन में यूक्रेनी राजदूत के निवास के प्रवेश द्वार को भी तोड़ दिया गया. साथ ही कजाकिस्तान में दूतावास को विस्फोटकों के साथ हमले की चेतावनी दी गई है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. 

पैकेट में मिली मछली की आंखें

पोलैंड में, वारसॉ में पुलिस के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को पोलिश राजधानी में यूक्रेन के वाणिज्य दूतावास में पैकेट आने की पुष्टी की. दूतावास के कर्मचारियों में इसको लेकर हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस ने कहा कि एक एक्स-रे स्कैन में जांच किए गए पैकेट में कोई विस्फोटक नहीं पाया गया. उस पैकेट में जानवरों की आंखें मिली है, जिन्हें लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया. वेटिकन में यूक्रेन के राजदूत, एंड्री युराश ने पुष्टि की कि नेपल्स में उनके देश के वाणिज्य दूतावास और इटली में दूतावास दोनों को मिलें, लिफाफे में मछली की आंखें थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement