trendingPhotosDetailhindi4018773

Mariupol में रूसी सैनिकों का कहर, अब तक युद्ध में मारे गए 5,000 नागरिक! यूक्रेन जुटा रहा रूस के खिलाफ सबूत

मारियुपोल के मेयर ने दावा किया है रूसी हमले में शहर के 5000 नागिरकों की मौत हो चुकी है. अधिकारी रूस के खिलाफ साक्ष्य जुटा रहे हैं.

  •  
  • |
  •  
  • Apr 07, 2022, 07:19 AM IST

यूक्रेन (Ukraine) में रूस के हमले में हजारों आम नागरिकों की भी मौत हुई है. मारियुपोल (Mariupol) के मेयर ने दावा किया है कि रूसी हमले के दौरान शहर में 5000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं. यूक्रेन अब कीव के बाहरी क्षेत्रों में रूसी अत्याचार के सबूत जुटाने में लगा है. 
 

1.रूस के खिलाफ जुटाए जा रहे हैं साक्ष्य

रूस के खिलाफ जुटाए जा रहे हैं साक्ष्य
1/6

अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश रूस पर युद्ध अपराधों का आरोप लगा रहे हैं. रूस के खिलाफ वैश्विक स्तर पर पाबंदियां लगाने की कोशिशें की जा रही हैं. अमेरिका और नाटो के देश भी रूस पर नई पाबंदियां लगाने की तैयारी कर रहे हैं.



2.चेर्निहाइव से सैनिकों को वापस बुला रहा है रूस

चेर्निहाइव से सैनिकों को वापस बुला रहा है रूस
2/6

एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने दावा किया है कि रूस ने उत्तर में कीव (kiev) और एवं चेर्निहाइव (Chernihiv) क्षेत्रों से अपने करीब 24000 या उससे अधिक सैनिकों को बुला लिया है और उन्हें बेलारूस भेज रहा है. 



3.यूक्रेन के पूर्वी हिस्से पर रूस की नजर

यूक्रेन के पूर्वी हिस्से पर रूस की नजर
3/6

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा कि रूस अब देश के पूर्वी हिस्से में अंदर तक आने की कोशिश कर रहा है, जिसके सिलसिल में क्रेमलिन ने कहा है कि उसका लक्ष्य डोनबास को मुक्त कराना है, यह रूसी भाषी औद्योगिक क्षेत्र है. 
 



4.यूक्रेन की तय हो रही है तकदीर

यूक्रेन की तय हो रही है तकदीर
4/6

व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि हमारी भूमि की तकदीर तय की जा रही है. हम जानते हैं कि हम किस बात के लिए लड़ रहे हैं. हम जीतने के लिए हर चीज करेंगे.



5.मारियुपोल में मारे गए 210 बच्चे

मारियुपोल में मारे गए 210 बच्चे
5/6

मारियुपोल के मेयर वाडियम बोइचेंको ने बुधवार को बताया कि मारे गये लोगों में 210 बच्चे हैं. युद्ध में बच्चों को भी नहीं बख्शा जा रहा है.
 



6.अस्पतालों पर भी जारी है रूस की बमबारी

अस्पतालों पर भी जारी है रूस की बमबारी
6/6

रूसी सैन्यबलों ने अस्पतालों में भी बम बरसाए और एक अस्पताल में 50 लोगों की जलकर मौत हो गई. उन्होंने कहा कि रूसी गोलाबारी में इस शहर का 90 फीसद बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया है. तस्वीरें भी यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में रूसी के हमले की कहानी कह रही हैं. (सभी तस्वीरें Twitter/DefenceU से ली गई हैं.)



LIVE COVERAGE