trendingPhotosDetailhindi4038856

James Webb Space Telescope Photos: नासा ने शेयर की ब्रह्मांड की 5 अद्भुत तस्वीरें, इन्हें देखकर खुद ही रोने लगीं वैज्ञानिक

बीते दो दिन से James Webb Space Telescope की चर्चा है. इस टेलीस्कोप के जरिए दुनिया के सामने अंतरिक्ष की ऐसी तस्वीरें आई हैं जिनसे अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया पूरी तरह बदल सकती है. हाल ही में NASA ने ये तस्वीरें जारी की हैं.

NASA द्वारा जारी की गई इन पांच तस्वीरों को देखकर ना सिर्फ दुनिया हैरत में है बल्कि अंतरिक्षविज्ञानी भी भावुक हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि ब्रह्मांड की इतनी गहरी और स्पष्ट तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं. इस टेलीस्कोप की ऑपरेशंस प्रोजेक्ट साइंटिस्ट जेन रिग्बी (Jane Rigby) ने जब खुद ये तस्वीरें देखीं तो उनके आंसू नहीं रुके. वह कहती हैं, ' इन तस्वीरों को देखकर मुझे यकीन ही नहीं हुआ और मेरा रिएक्शन काफी भावुक था. मैं इसके बाद बुरी तरह रोई हूं. इस टेलीस्कोप को बनाने और इसके ऑपरेशंस को सुचारु रूप से चलाने के लिए इंजीनियर्स ने जो किया है वह अद्भुत है.'

1.NASA ने शेयर की हैं 5 तस्वीरें

NASA ने शेयर की हैं 5 तस्वीरें
1/7

बता दें कि NASA ने  James Webb Space Telescope के जरिए ली गई पांच हैरान कर देने वाली तस्वीरें पेश की हैं. इन तस्वीरों से एस्ट्रोनॉमी की दुनिया में एक नए युग की शुरुआत हो सकती है.



2.पहली तस्वीर

पहली तस्वीर
2/7

नासा ने जो पहली तस्वीर (SMACS 0723) शेयर की है उसमें पुरानी, दूर, मौजूद और धुंधली दिख रही गैलेक्सी शामिल है. 
 



3.दूसरी तस्वीर

दूसरी तस्वीर
3/7

दूसरी तस्वीर (WASP-96b) एक गैस प्लेनेट की है, जो धरती से लगभग 1,150  प्रकाश वर्ष है. यह ग्रह शनि के आकार का है और अंतरिक्ष यात्रियों के लिए अहम रहा है. 



4.तीसरी तस्वीर

तीसरी तस्वीर
4/7

तीसरी तस्वीर Southern Ring Nebula की है. इस तस्वीर में ढाई हजार प्रकाश वर्ष दूर एक मरते हुए तारे का नृत्य दिख रहा है. 
 



5.चौथी तस्वीर

चौथी तस्वीर
5/7

चौथी तस्वीर Stephan’s Quintet की है, इसेमें पांच गैलेक्सी कॉस्मिक डांस की मुद्रा में दिख रही हैं. 



6.पांचवी तस्वीर

पांचवी तस्वीर
6/7

पांचवी तस्वीर Carina Nebula की है, यह आकाश की सबसे चमकदार स्टेलर नर्सरीज में से एक है. यह पृथ्वी से 7,600 प्रकाश वर्ष दूर है.



7.क्या है James Webb Space Telescope

क्या है James Webb Space Telescope
7/7

यह टेलीस्कोप अंतरिक्ष में भेजा गया अब तक का सबसे बड़ा और शक्तिशाली दूरबीन है. इसे बनाने में करीब 900 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसका वजन 6, 350 है.  इसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. कहा जा रहा है कि इस टेलीस्कोप के जरिए सामने आने वाली जानकारी से ब्रह्मांड को लेकर हमारी समझ और एस्ट्रोफिजिक्स के सिद्धांत भी बदल सकते हैं.



LIVE COVERAGE