trendingPhotosDetailhindi4007194

ये हैं दुनिया के 5 सबसे छोटे होटल! एक में तो Crane पर ही बना दिया है कमरा

आपने अपने जीवन में बड़े से बड़े आलीशान होटलों को देखा होगा लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे छोटे होटेल्स के बारे में जानते हैं?

  •  
  • |
  •  
  • Jan 25, 2022, 09:32 PM IST

रिमोट एरिया में बने ये होटेल्स, लॉज और गेस्ट हाउस एकांत में सुकून के कुछ पल बिताने की बेहतरीन जगह हैं. आइए जानें इनके बारे में-

1.क्रेन होटल (नीदरलैंड)

क्रेन होटल (नीदरलैंड)
1/5

नीदरलैंड में स्थित Crane Hotel Faralda की खास बात यह है कि इसे 150 फुट लंबी क्रेन में बनाया गया है. इस अजीब होटल के सामने समंदर है जिसके नजारे का लुत्फ उठाने के लिए ही लोग यहां ठहरते हैं.
 



2.व्हाइट डेजर्ट (अंटार्कटिका)

व्हाइट डेजर्ट (अंटार्कटिका)
2/5

अंटार्कटिका का व्हाइट डेजर्ट दुनिया का सबसे छोटा होटेल (World's Smallest Hotel) है. सफेद बर्फ में बना यह छोटा सा लग्जरी होटेल दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन से करीब छह घंटे की दूरी पर स्थित है. 
 



3.टिएरा पेटागोनिया (चिले)

टिएरा पेटागोनिया (चिले)
3/5

अगर आप दुनिया की चहल-पहल से दूर शांति भरे कुछ पल बिताना चाहते हैं तो आप चिले में टिएरा पेटागोनिया का रुख कर सकते हैं. यहां ना तो आपके फोन में सिग्नल आएंगे और ना ही आपको वाईफाई की सुविधा मिलेगी. हालांकि इस होटल से आपको टॉरेस डेल पेन की चोटियों का अद्भुत नजारा देखने को जरूर मिल सकता है.



4.स्काइलॉज एडवेंचर सूट्स (पेरू)

स्काइलॉज एडवेंचर सूट्स (पेरू)
4/5

अगर आपको रोमांच पसंद है तो पेरू का स्काइलॉज एडवेंचर सूट्स आपके लिए एक परफेक्ट जगह है. पेरू की रहस्यमयी घाटी में स्थित इस होटल में रहते हुए आप खुद को हवा में उड़ता हुआ महसूस करेंगे. इस होटल के ट्रांसपैरेंट पॉड्स धरती से 440 मीटर ऊंची चोटियों के साथ लटके हुए हैं. इन पॉड्स में ठहरने का जुनून केवल मजबूत दिल वाले इंसान ही दिखा सकते हैं.
 



5.ए रूम फॉर लंदन

ए रूम फॉर लंदन
5/5

इंग्लैंड की राजधानी लंदन में स्थित यह होटल एक नांव के आकार का है. इस होटल में सिर्फ एक ही कमरा है. क्वीन एलीजाबेथ हॉल के ऊपर स्थित इस होटल को आर्किटेक्ट डेविड कोहन और आर्टिस्ट फिओना बैनर ने डिजाइन किया है.



LIVE COVERAGE