Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ukraine पर हमले का रूस के खिलाड़ियों पर असर, विदेशी खिलाड़ी और कोच तोड़ सकते हैं कॉन्ट्रैक्ट

रूस को कई खेलों की मेजबानी से हाथ धोना पड़ा है. FIFA, UEFA समेत World Rugby ने भी उसकी मान्यता को निलंबित कर दिया है.

Ukraine पर हमले का रूस के खिलाड़ियों पर असर, विदेशी खिलाड़ी और कोच तोड़ सकते हैं कॉन्ट्रैक्ट
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच जंग के चलते रूस और उसका सहयोगी देश बेलारूस खेल जगत के निशाने पर है. फीफा ने विदेशी खिलाड़ियों और कोच को रूस से कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की अनुमति दे दी है. खिलाड़ी कहीं और स्ठानांतरित हो सकते हैं. फीफा के इस फैसले का असर 100 खिलाड़ियों पर पड़ सकता है. माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी 30 जून तक दूसरे देश से जुड़ जाएंगे. 

गौरतलब है कि यूक्रेन पर हमले के बाद रूस को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते रूस को कई खेलों की मेजबानी से हाथ धोना पड़ा है. FIFA, UEFA समेत World Rugby ने भी उसकी मान्यता को निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: जंग के बीच फंसा नादिया जिले का 'दिबास', यूक्रेन से कैसे होगी वापसी? 

फेडरेशंस ने रूस-बेलारूस के खिलाड़ियों को किया बैन

तीरंदाजी 
वर्ल्ड तीरंदाजी के इवेंट में रूस-बेलारूस के झंड़े और राष्ट्रगान पर बैन लगा दिया गया है. 

फुटबॉल 
फीफा और यूएफा ने रूस की टीम और क्लबों को प्रतियोगिताओं से निलंबित कर दिया है. पुरुष टीम को इस महीने होने वाला चैंपियंस लीग फाइनल सेंट पीटर्सबर्ग से पेरिस स्थानांतरित.

जूडो
रूस के राष्ट्रपति पुतिन को फेडरेशन ने मानद अध्यक्ष और एंबेसडर के पद से भी हटा दिया है. 

बास्केटबॉल 
इंटरनेशनल फेडरेशंस ने रूस की टीम और ऑफिशियल के सभी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर बैन लगा दिया है.

बैडमिंटन 
रूस-बेलारूस के खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर बैन है. 

स्केटिंग 
रूस-बेलारूस के खिलाड़ी इवेंटस और वर्ल्ड फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप से बाहर.

केनोइंग 
रूस-बेलारूस के खिलाड़ी इवेंटस और ऑफिशियल फेडरेशन के इवेंट्स से निलंबित.

स्पोर्ट क्लाइंबिंग
अप्रैल में मॉस्को में होने वाला बोल्डर और स्पीड वर्ल्ड कप स्थानांतरित.

ये भी पढ़ें- यूपी के वो CM जिनकी कुछ घंटे ही चली सरकार, जानें कैसे बना ये अनचाहा Record

साइक्लिंग
इंटरनेशनल यूनियन ने रूस- बेलारूस के खिलाड़ियों को तटस्थ खिलाड़ी के रूप में खेलने की अनुमति दी. दोनों देशों की टीम और स्पॉन्सर्स बैन.

फेंसिंग
रूस के एलिशेर उस्मानोव ने इंटरनेशनल फेडरेशन का अध्यक्ष पद छोड़ा.

एथलेटिक्स 
रूस- बेलारूस के खिलाड़ी वर्ल्ड सीरीज, वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप, वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर.

ऑटो रेसिंग
फॉर्मूला-1 ने सोच्चि में सितंबर में होने वाली रूसी ग्रांप्री को रद्द कर दिया है. हालांकि एफआईए न रूसी ड्राएवर्स को न्यूटरल के रूप में उतारने की अनुमति दी है. 

शूटिंग 
रूस- बेलारूस के खिलाड़ी वर्ल्ड कप से बाहर.

स्विमिंग 
रूस- बेलारूस के खिलाड़ी तटस्थ के रूप में उतरेंगे. पुतिन से फीना ऑडर वापस लिया.

ताइक्वाडों
झंडे और राष्ट्रगान पर बैन. पुतिन को दी गई मानद नौंवी डैन ब्लैक बेल्ट वापस ली. 

घुड़सवारी
फेडरेशन ने रूस में होने वाले 51 और बेलारूस में होने वाले 6 इवेंट रद्द किए.

जिम्नास्टिक 
रूस- बेलारूस में होने वाले वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैलेंज कप, एक्रोबेटिक्चस वर्ल्ड कप, ट्रेंपोलिन वर्ल्ड कप रद्द किए. 

हॉकी 
रूस की टीम द.अफ्रीका में अप्रैल में होने वाले महिला जूनियर वर्ल्ड कप से हटी.

इसके अलावा रूस- बेलारूस के खिलाड़ियों के विंटर पैरालिंपिक में खेलने पर भी बैन है. साथ ही मई में होने वाली स्पोर्टअकॉर्ड वर्ल्ड स्पोर्ट-बिजनेस समिट रद्द.

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement