Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Google ने इन 10 Android Apps को किया बैन, डेटा चोरी से बचने के लिए आप भी करें डिलीट

गूगल ने हाल ही में 10 ऐप्स पर बैन लगाया है. इन ऐप्स को अब तक 60 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. 

Google ने इन 10 Android Apps को किया बैन, डेटा चोरी से बचने के लिए आप भी करें डिलीट
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः तकनीक के ढेरों फायदे होते हैं लेकिन डेटा चोरी होने जैसी कुछ समस्याएं भी हैं. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए गूगल ने कुछ ऐप्स  पर बैन लगा दिया है. हाल ही में गूगल ने प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद 10 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके पीछे का कारण उपयोगकर्ताओं के फोन नंबर और अन्य महत्वपूर्ण डेटा एकत्र करना है. बैन ऐप्स को अब तक 60 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. 

ये भी पढ़ेंः CAIT ने गांजा बेचने के मामले में Amazon पर लगाया लापरवाही का आरोप, कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग

ग्लोबल लीडिंग पब्लिकेशन के अनुसार ये ऐप्स ईमेल और फोन नंबर जैसी जानकारी का साथ-साथ, आस-पास के डिवाइस के पासवर्ड भी एकत्र कर रहे थे. आमतौर पर गूगल किसी भी ऐप को कई सुरक्षा जांचों से गुजरने के बाद ही गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराता है. प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप में भी कुछ गलत लगने पर उसे गूगल द्वारा हटा दिया जाता है. स्मार्टफोन में मौजूद बैन ऐप्स को मोबाइल में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने में डेटा चोरी होने की संभावना रहती है. 

गूगल ने इन 10 ऐप्स पर लगाया बैन

1. स्पीड रडार कैमरा
2. अल-मोअजिन लाइट (प्रेयर टाइम्स)
3. वाई-फाई माउस (रिमोट कंट्रोल पीसी)
4. क्यू आर और बारकोड स्कैनर)
5. किबला कम्पास 

ये भी पढ़ेंः Inflation Rate in India: बढ़ती महंगाई से जल्द नहीं मिलेगी राहत, जानिए क्यों?

6. सिमल वेदर एंड क्लोक विडजेट 
7. हैंडसेंट नेक्स्ट एसएमएस- टेक्स्ट विद एमएमएस
8. स्मार्ट किट 360
9. फुल कुरान एमपी3-50 लेगवेजेस एंड ट्रांसलेशन ऑडियो 
10.Audiosdroid ऑडियो स्टूडियो DAW 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement