Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे Hollywood स्टार केविन स्पेसी, कोर्ट ने तय किए आरोप

केविन स्पेसी (Kevin Spacey) के खिलाफ ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (Britain Crown Prosecution Service) कोर्ट ने आरोप तय किए हैं.

यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे Hollywood स्टार केविन स्पेसी, कोर्ट ने तय किए आरोप

Hollywood अभिनेता केविन स्पेसी (फाइल फोटो)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी (Kevin Spacey) यौन उत्पीड़न के एक मामले में फंस गए हैं. ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (Britain Crown Prosecution Service) कोर्ट ने गुरुवार को केविन स्पेसी (Kevin Spacey)  के खिलाफ तीन पुरुषों के यौन उत्पीड़न (Sexual Assault) के चार आरोप लगाए तय किए.

सीपीएस विशेष अपराध शाखा की प्रमुख रोजमेरी आइंस्ली ने कहा, ‘सीपीएस ने 62 वर्षीय केविन स्पेसी के खिलाफ तीन पुरुषों के यौन उत्पीड़न के चार मामलों में आपराधिक आरोपों को दर्ज किया है.’ उन्होंने कहा, ‘क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस सभी संबंधितों पक्षों को बताना चाहती है कि Kevin Spacey के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई चल रही है और उन्हें निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार है.’ 

ये भी पढ़ें-  मॉल में बच्चे से हुई ऐसी गलती, पिता को भरना पड़ा 24 लाख रुपये का जुर्माना

Kevin Spacey ने आरोपों से किया इनकार
ऑस्कर विजेता अमेरिकी अभिनेता यूजुअल सस्पेक्ट्स और अमेरिकन ब्यूटी जैसी फिल्मों और नेटफ्लिक्स राजनीतिक नाटक ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ में काम कर चुके हैं. स्पेसी ने 2004 से 2015 तक लंदन के ओल्ड विक थिएटर के निर्देशक के रूप में भी काम किया था. हॉलिवुड स्टार जिनका पूरा नाम केविन स्पेसी फाउलर है ने अपने ऊपर लगे आरोपों से पहले इनकार किया था. 

पुलिस को जांच में मिले सबूत
इतना ही नहीं CPS स्पेशल क्राइम डिवीजन के चीफ रोज़मेरी आइंस्ली ने कहा, 'उस पर सहमति के बिना एक व्यक्ति को भेदन यौन गतिविधि (Penetrative Sexual Activity) में शामिल होने का भी आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस को जांच में उनके खिलाफ सबूत मिले हैं.

यह भी पढ़ें:  दुनिया में सबसे पहले द्रौपदी ने बनाए थे गोल गप्पे, पांडवों का जीता था दिल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement