Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

दुनिया के दस सबसे सस्ते शहरों में शामिल अहमदाबाद, ये है सबसे महंगा शहर

कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स के आधार पर इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (ईआईयू) द्वारा जारी की गई है दुनिया के दस सबसे सस्ते शहरों की सूची.

दुनिया के दस सबसे सस्ते शहरों में शामिल अहमदाबाद, ये है सबसे महंगा शहर

Ahmedabad

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः एक ऐसे शहर में रहना हम में से हर किसी का सपना होता है, जहां महंगाई कम हो और हमारी जरूरतें अच्छी तरह पूरी हो जाएं. दुनिया के ऐसे टॉप-10 सबसे सस्ते शहरों की सूची हाल ही में जारी की गई है. इसमें भारत के अहमदाबाद शहर का भी नाम शामिल है और पाकिस्तान के कराची का भी. ये रिपोर्ट कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स के आधार पर इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (ईआईयू) द्वारा जारी की गई है. जानते हैं और कौन-कौन से शहर इस सूची में शामिल हैं, जहां रहना सबसे सस्ता है.

सस्से शहरों की सूची
सस्ते शहरों की सूची में सीरिया की राजधानी दमिश्क पहले नंबर पर है. इस शहर में एक व्यक्ति का प्रति माह खर्च 34, 851 रुपये बताया जाता है. वहीं ऐतिहासिक इमारतों के लिए मशहूर त्रिपोली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. रिसर्च के मुताबिक त्रिपोली न्यूयॉर्क से 45 प्रतिशत सस्ता है. उजबेकिस्तान की राजधानी ताशकंत दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में भी अपनी जगह बना चुका है. अब यह दुनिया का तीसरा सबसे सस्ता शहर बनकर सामने आया है.  इसके अलावा सबसे सस्ते शहरों की सूची में ट्यूनिस, अलमेटी, अल्जीअर्स, ब्यूनस, आयर्स औऱ लुसाका का नाम भी शामिल है. 

भारत का अहमदाबाद और पाकिस्तान का कराची
दुनिया के सबसे सस्ते शहरों की इस सूची में छठे नंबर पर है कराची और सातवें नंबर पर है अहमदाबाद. पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कराची यहां का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र भी है. यहां रहने का खर्च भारत के बंगलुरू शहर से कम बताया जाता है. वहीं भारत के अहमदाबाद को यहां के कपड़ा उद्योगों के लिए जाना जाता है. ये भी दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में शुमार हो चुका है. यहां रहना भी बंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद से काफी सस्ता है. 

सबसे महंगे शहर
सबसे महंगे शहरों की सूची में तेल अवीव, पेरिस और सिंगापुर टॉप पर हैं. इसके अलावा ज्यूरिक, हॉन्गकॉन्ग, न्यूयॉर्क, जेनेवा, कोपेनहेगन, लॉस एंजेल्स और ओसाका भी दुनिया के टॉप 10 सबसे महंगे शहरों की सूची में शुमार हैं. 

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement