Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

4 साल की उम्र में किडनैप हुआ था शख्स, 33 साल बाद गांव का मैप बनाकर Google की मदद से पहुंचा घर

Map Search on Google:युवक ने अपनी तेज मेमारी के आधार पर अपने गांव का एक नक्शा बनाया. इसके बाद उसने ऑनलाइन तरीका अपनाते हुए गूगल पर नक्शे को सर्च किया.

4 साल की उम्र में किडनैप हुआ था शख्स, 33 साल बाद गांव का मैप बनाकर Google की मदद से पहुंचा घर
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः चीन से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपनी तेज मेमोरी के चलते 33 साल बाद अपने घर वापस लौटने में सफल रहा. मामला चीन के युन्नान प्रांत का है. वहीं अब हर कोई युवक की पावरफुल मेमोरी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है.  

क्या है पूरा मामला

Daily Star की एक खबर के अनुसार, चीन में रहने वाले ली जिंग्वे को 4 साल की उम्र में उनके पड़ोसी ने अगवा कर लिया था. इसके बाद वह पड़ोसी जिंग्वे को घर से 1 हजार मील दूर ले गया और वहीं रहने लगा. पड़ोसी को उम्मीद थी कि अब जिंग्वे कभी भी अपने घर नहीं लौट पाएगा और धीरे-धीरे वहां की यादों को भी भूल जाएगा. हालांकि उसकी ये उम्मीदें धरी की धरी रह गईं. 

33 साल बाद जिंग्वे अपने घर वापस लौटा और आखिरकार अपनी मां से भी मिला. दरअसल युवक ने अपनी तेज मेमारी के आधार पर अपने गांव का एक नक्शा बनाया. इसके बाद उसने ऑनलाइन तरीका अपनाते हुए गूगल पर नक्शे को सर्च किया. ये आइडिया कारगर साबित हुआ और जिंग्वे अपने घर लौटने में सफल रहा.

बीते महीने ही ली ने 37 साल की उम्र में गांव के उस नक्शे को ऑनलाइन साझा किया और लोगों से उस जगह के बारे में पूछा. नक्शा शेयर करते हुए जिंग्वे ने पूछा कि अगर किसी को भी इस गांव के बारे में पता है तो उसे बताए. वहीं एक शख्स ने दिखाई गई जगह को पहचान लिया और ली को उसका पता बता दिया. इस तरह वह अपने घर वापस पहुंच पाया. हालांकि तब तक वो अपने पिता को हमेशा के लिए खो चुका था.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement