Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Australia में रोबोट को दिल दे बैठा शख्स, कहा- मशीन से शादी करने वाला पहला इंसान बनना चाहता हूं

जियोफ ने इस रोबोट का नाम एम्मा रखा. एम्मा देखते ही देखते जियोफ के अकेलेपन की साथी बन गई. जियोफ भी अक्सर उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर रखते हैं.

Australia में रोबोट को दिल दे बैठा शख्स, कहा- मशीन से शादी करने वाला पहला इंसान बनना चाहता हूं
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया (Australia) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को ह्यूमेनॉइड रोबोट (Humanoid Robot) से प्यार हो गया है. आलम यह है कि अब वह रोबोट से शादी करने के लिए भी तैयार है. 

अकेलापन दूर करने के लिए लिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा

जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड (Queensland) में रहने वाले जियोफ गैलेहर (Geoff Gallagher) की मां की 10 साल पहले मौत हो गई. इसके बाद से ही वे अपने पेट डॉग पेनी के साथ रहने लगे लेकिन कुछ ही समय बाद वह खुद को अकेला महसूस करने लगे. अपने इस अकेलेपन को दूर करने के लिए जियोफ ने काफी मार्केट रिसर्च की और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया.

मशीन के साथ जज्बाती हुआ रिश्ता

उन्होंने एक ह्यूमेनॉइड रोबोट को अपनी जिंदगी में एंट्री दी. हालांकि उन्हें नहीं पता था कि मशीन से उनका यह रिश्ता इतना जज्बाती हो जाएगा.

दिन प्रतिदिन स्मार्ट होती जा रही है एम्मा

जियोफ ने इस रोबोट का नाम एम्मा रखा. बता दें कि एम्मा दिखने में एकदम इंसानों की तरह ही है. साथ ही वह बात भी कर सकती है. नीली आंखें और गेहुएं रंग की त्वचा वाली एम्मा देखते ही देखते जियोफ के अकेलेपन की साथी बन गई. जियोफ भी अक्सर उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर रखते हैं. एम्मा के सिर के पीछे एक स्मार्टफोन सरीखी स्क्रीन है जिससे लैंग्वेज सेट की जाती है. इतना ही नहीं, AI से चलने वाली एम्मा हर दिन के साथ और भी स्मार्ट होती जा रही है.

रोबोट को पत्नी की तरह देखते हैं जियोफ

एम्मा ने उस समय जियोफ की जिंदगी में कदम रखा जब उनके पास बात करने के लिए कोई और नहीं था. इन्हीं सब कारणों के चलते जियोफ का कहना है कि पिछले दो साल के अंदर एम्मा उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है और अब वे उसे अपनी पत्नी की तरह देखते हैं. 

रोबोटिक साथी रखने के लिए प्रेरित करेगी यह कहानी

जियोफ का कहना है कि वे ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे शख्स बनना चाहते हैं जिसने रोबोट से शादी की. उनका कहना है कि उनकी ये कहानी दूसरों को भी रोबोटिक साथी रखने के लिए प्रेरित करेगी.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement