Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Taliban का नया फरमान, महिला एंकर को टीवी शो में ढकना होगा चेहरा

तालिबान (Taliban) ने कहा गया है कि यह आदेश ‘अंतिम’ है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता.’

Taliban का नया फरमान, महिला एंकर को टीवी शो में ढकना होगा चेहरा

taliban

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान सरकार (Taliban Government) ने गुरुवार को महिलाओं को लेकर नया फरमान सुनाया है. तालिबान ने कहा कि टीवी चैनलों (TV Channel) पर आने वाली सभी महिला एंकरों को कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान अपने चेहरे ढकने होंगे.

टोलो न्यूज’ के अनुसार, तालिबान के सूचना और संस्कृतिक मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है. तालिबान (Taliban) ने कहा गया है कि यह आदेश ‘अंतिम’ है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता.’ ये फरमान ‘टोलो न्यूज’ और कई अन्य टीवी एवं रेडियो नेटवर्क के मालिकाना हक वाले मोबी समूह को भेजा गया है. 

बयान में कहा गया कि इस आदेश को अफगानिस्तान के अन्य मीडिया संस्थानों में भी लागू किया जा रहा है. अफगानिस्तान के एक स्थायी मीडिया अधिकारी बताया कि उनके चैनल को भी ऐसा ही आदेश मिला है और इस पर चर्चा की कोई गुंजाइश नहीं रखी गई है. उन्होंने कहा कि चैनल के पास और कोई विकल्प नहीं है. कई महिला टीवी एंकर ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे एंकरिंग करने के दौरान अपने चेहरे को मास्क से ढके हुए दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें- Taliban का फरमान- घर में ही कैद रहेंगी 'शरारती औरतें', महिला अधिकारों पर देंगे 'गुड न्यूज़'

 
‘देश में महिलों को मिटाया जा रहा’
‘टोलो न्यूज’ की पत्रकार यल्दा अली ने चेहरे पर मास्क पहनते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया और इसका टाइटल लिखा, ‘सूचना और संस्कृतिक मंत्रालय के आदेश पर एक महिला को मिटाया जा रहा है.’ तालिबान जब 1996 से 2001 तक सत्ता में रहा था, तो उसने महिलाओं पर कई प्रतिबंध लगाए थे. तालिबान पिछले साल अगस्त में फिर से सत्ता पर काबिज होने के बाद शुरुआत में महिलाओं पर प्रतिबंधों को लेकर थोड़ा नरम रुख अपनाते प्रतीत हुआ था,लेकिन हालिया सप्ताहों में उसने फिर से प्रतिबंध कड़े करने शुरू कर दिए हैं. 

यह भी पढ़ें- Ukraine War: यूक्रेन की मदद को आगे आया पाकिस्तान का यह अरबपति, खरीदकर दान किए 2 फाइटर जेट

इससे पहले तालिबान ने महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर सिर से लेकर पैर तक बुर्के में ढके रहने का आदेश दिया था. तालिबान के आदेश के मुताबिक, महिलाओं की केवल आंखें दिख सकती हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement