Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ukraine War: यूक्रेन को हथियार देगा फिनलैंड, NATO की सदस्यता लेने के लिए भी बढ़ाए कदम

अमेरिका ने भी यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइल की सीधी आपूर्ति करने की पहली बार मंजूरी दी है.

Ukraine War: यूक्रेन को हथियार देगा फिनलैंड, NATO की सदस्यता लेने के लिए भी बढ़ाए कदम

Sanna Marin

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: रूस (Russia) के हमले की वजह से यूक्रेन (Ukraine) में भीषण तबाही मची है. राजधानी कीव और प्रमुख शहर खारकीव में रूसी सेनाएं बमबारी कर रही हैं. यूक्रेन पर बढ़ रहे हमलों की वजह से दुनिया के कई देशों ने खुलकर यूक्रेन का समर्थन किया है. फिनलैंड (Finland) भी ऐसे ही देशों में शुमार है.

फिनलैंड की सरकार ने कहा है कि उनकी सरकार यूक्रेन को हथियारों की बड़ी खेप देगी. फिनलैंड यूक्रेन को 1,500 रॉकेट लॉन्चर, 2,500 असॉल्ट राइफल, 1,50,000 हजार राउंड गोलियां, 70,000 लोगों के लिए फील्ड राशन मुहैया कराएगी. फिनलैंड के रक्षा मंत्री एंटी कैकोनेन ( Antti Kaikkonen) ने यह आधिकारिक तौर पर कहा है.

Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ दुनियाभर के खेल संगठन, फीफा के बाद IIHF ने टीम को किया सस्पेंड

फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन (Sanna Marin) ने कहा है कि यह फिनलैंड के लिए ऐतिहासिक निर्णय है. फिनलैंड यूरोपियन यूनियन का हिस्सा है लेकिन नाटो का सदस्य देश नहीं है. हालांकि अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य संगठन का यह अहम भागीदार है. फिनलैंड यूक्रेन को नाटो की सदस्यता दिलाने की दिशा में भी काम करेगा.

यूक्रेन की मदद को आगे आया अमेरिका

अमेरिका ने यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइल की सीधी आपूर्ति करने की पहली बार मंजूरी दी है. यह व्हाइट हाउस द्वारा स्वीकृत पैकेज का हिस्सा है. अभी यह नहीं बताया गया है कि यह आपूर्ति कब की जाएगी, लेकिन अधिकारियों ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि अमेरिका खेप पहुंचाने की व्यवस्था करने पर काम कर रहा है.

जर्मनी भी यूक्रेन को देगा सैन्य सहायता

जर्मनी ने भी हाल ही में घोषणा की थी कि वह यूक्रेन को 500 स्टिंगर मिसाइल और अन्य हथियारों की आपूर्ति करेगा. उच्च गति वाले स्टिंगर बहुत सटीक होते हैं और हेलीकॉप्टर को गिराने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है. यूक्रेनी अधिकारी इन शक्तिशाली हथियारों को मुहैया कराने का अनुरोध कर रहे थे. एस्तोनिया भी जनवरी से यूक्रेन को स्टिंगर मुहैया करा रहा है.

यूक्रेन को कितने देश दे रहे हैं सैन्य मदद?

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भी सोमवार को घोषणा की कि वह रूसी हमले के खिलाफ यूक्रेन की मदद करने के लिए घातक सैन्य हथियार मुहैया कराएगा, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि वह कौन से हथियार मुहैया कराएगा. स्वीडन ने भी कहा कि वह यूक्रेन को टैंक रोधी हथियार, हेलमेट और सुरक्षा कवच सहित सैन्य सहायता भेजेंगे.
 

यह भी पढ़ें-
DNA एक्सप्लेनर : कौन से देश हैं NATO में? क्या है यह संस्था?
DNA एक्सप्लेनर: क्यों पश्चिमी देश Ukraine के भविष्य पर चिंतित हैं, क्या चाहता है Russia?

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement