Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Gujarat Election Result 2022: गुजरात में BJP ने तोड़ा 1985 का रिकॉर्ड, पहली बार 150 से ज्यादा सीटें जीत सत्ता में वापसी

Gujarat Election Result 2022: 1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 149 सीटें जीती थीं. इस बार बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर रही है.

Gujarat Election Result 2022: गुजरात में BJP ने तोड़ा 1985 का रिकॉर्ड, पहली बार 150 से ज्यादा सीटें जीत सत्ता में वापसी

गुजरात में बीजेपी ने पहली बार 150 से अधिक सीटें जीती हैं. 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः गुजरात के विधानसभा चुनाव (Gujarat Election Result 2022) में बीजेपी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. गुजरात की जनता ने इससे पहले किसी भी पार्टी को इतना बड़ा जनादेश नहीं दिया है. बीजेपी ने ना सिर्फ अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए बल्कि 150 से ज्यादा सीटों के इतिहास सच दिया है. बीजेपी ने गुजरात में जीत का करीब 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  

1985 का तोड़ा रिकॉर्ड 
गुजरात में अभी तक जीत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 1985 में बना था. तब मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस ने 55.55 फीसदी वोटों के साथ 149 सीटें जीती थीं. जनता पार्टी 19.25 फीसदी वोट और 14 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. वहीं बीजेपी 14.96 फीसदी वोट और 11 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही. 
  
2002 में मोदी के गुजरात का CM रहते भाजपा ने चुनाव में 127 सीटें जीती थीं. दिलचस्प बात यह है कि चुनाव प्रचार के दौरान PM मोदी ने कहा था- नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ेंगे. नतीजों में यही नजर आ रहा है. 

ये भी पढ़ेंः गुजरात में यूं ही नहीं जीती भाजपा, प्रचंड जीत के लिए किए ये 3 काम

2012 में क्या रहे नतीजे 
2012 के चुनाव में 71.32 फीसदी मतदान हुआ था जो 1980 के बाद से सबसे अधिक है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा ने कुल 182 सीटों में से 116 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस ने 60 सीटों पर जीत हासिल की.  

2017 में लगातार 6वीं बार जीती बीजेपी
2017 चुनावी नतीजों की बात करें तो गुजरात में बीजेपी ने छठी बार चुनाव जीतकर सरकार बनाई थी. साल 2017 में गुजरात चुनाव दो चरण में हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी ने 99, कांग्रेस ने 77 और अन्य के खाते में 6 सीट आई थीं. इस चुनाव में बीजेपी को 49.05 फीसदी वोट मिला था. इसके अलावा कांग्रेस को इस चुनाव में 41.44 फीसदी वोट मिला था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement