Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Mainpuri Bypoll: सियासत के 'पेंडुलम' हो गए हैं शिवपाल यादव, अखिलेश-योगी के उलझने की कैसे बने वजह?

Mainpuri Bypoll: शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच संबंध 2015 के बाद से ही सामान्य नहीं रहे हैं. कई मौकों पर दोनों के बीच खींचतान दिखी है.

Mainpuri Bypoll: सियासत के 'पेंडुलम' हो गए हैं शिवपाल यादव, अखिलेश-योगी के उलझने की कैसे बने वजह?

शिवपाल यादव, योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बीच रिश्ता खून का है लेकिन दोनों के बीच संबंध अब सियासी हैं. दोनों के बीच कभी तल्खी, कभी नरमी देखने को मिलती रही है. शिवपाल यादव सियासी तौर पर पेंडुलम हो गए हैं. उनकी सियासत पर सबसे बड़ी टिप्पणी, कहीं और से नहीं, बल्कि योगी आदित्यनाथ की तरफ से आई है. प्रगतिशील समाज पार्टी (PSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के बारे में ऐसा बयान लोग उन्हीं की वजह से देते हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कभी वह अखिलेश से खुश नजर आते हैं तो कभी उन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हैं. तभी योगी आदित्यनाथ ने उन्हें पेंडुलम भी कहा था.

क्यों योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल को कहा पेंडुलम?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में मैनपुरी में आयोजित एक जनसभा में शिवपाल यादव पर तंज करते हए कहा था, 'उनकी स्थिति एक पेंडुलम जैसी है. बेचारे को पिछली बार कितना बेइज्जत करके भेजा था. कुर्सी तक नहीं मिली, उसके हैंडल में बैठना पड़ा था. पेंडुलम का कोई लक्ष्य नहीं होता है.'

Gujarat: मतदान से 2 दिन पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, कच्छ में AAP प्रत्याशी ने BJP को दिया समर्थन

क्या आया भतीजे अखिलेश यादव का रिएक्शन?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव का बचाव करते हुए कहा, 'चाचा पेंडुलम नहीं वो ऐसा झूला झुला देंगे कि समझ नहीं आएगा, जिसने खुद फिजिक्स नहीं पढ़ी वो पेंडुलम सिखा रहे हैं.' उनके कहने का आशय यह था कि शिवपाल यादव की स्थिति पेंडुलम जैसी नहीं है, वह सपा के साथ खड़े हैं.

Gujarat Election: हार्दिक पटेल के लिए पहला चुनाव जीतना बड़ी चुनौती, जानिए क्या है वजह

अखिलेश यादव मंगलवार को मैनपुरी में एक रैली के दौरान कहा, 'मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि फुटबॉल खेलो, बताओ मुख्यमंत्री फुटबाल खेल पाएंगे क्या. खेलना हो तो खेल लें समाजवादियों से. मुख्यमंत्री को सिर्फ नफरत और झगड़े का खेल खेलना आता है. कहा कि चाचा पेंडुलम नहीं वो ऐसा झूला झुला देंगे कि समझ नहीं आएगा, जिसने खुद फिजिक्स नहीं पढ़ी वो पेंडुलम सिखा रहे हैं.'

Viramgam Assembly Constituency: गौरवशाली इतिहास और बदहाल वर्तमान वाले वीरमगाम से इस बार पूरी होगी BJP की 'हार्दिक' इच्छा?

क्यों सपा से तल्ख रहते हैं शिवपाल यादव?

अखिलेश यादव जैसे-जैसे पार्टी में मजबूत होते गए, शिवपाल यादव के साथ तल्खी बढ़ती गई. 2015 के बाद हालात ऐसे बदले कि बड़े मंचों पर दोनों एकसाथ आने से कतराने लगे. 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान शिवपाल यादव ने यहां तक कह दिया कि वह अखिलेश यादव के साथ बातचीत करना चाहते हैं लेकिन अखिलेश भाव नहीं दे रहे हैं. 

Gujarat Elections 2022: आज थमेगा पहले चरण का प्रचार अभियान, रिवाबा जडेजा, गोपाल इटालिया सहित इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

शिवपाल ने जनसभाओं में भी अखिलेश से अपनी नाराजगी जाहिर की. उनकी वजह से पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव तक के खिलाफ अखिलेश यादव बगावत कर चुके थे. उन्होंने खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना लिया था. चाचा-भतीजे के बीच सियासी तल्खी हमेशा से रही है. फिलहाल शिवपाल अखिलेश से खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने मैनपुरी में उपचुनावों के लिए बहू डिंपल यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने यह भी कहा है कि हम तल्खी भूल चुके हैं. अब जनता भी इसे भूल जाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement