Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Assembly Election 2022: बस्ती सदर विधानसभा सीट पर रही है बदलाव की परंपरा, क्या होंगे इस बार के नतीजे?

बस्ती सदर विधानसभा सीट पर 1952 में पहली बार विधानसभा का चुनाव हुआ था. इस सीट पर बदलाव की परंपरा रही है. यहां किसी भी नेता का दबदबा नहीं रहा है.

UP Assembly Election 2022: बस्ती सदर विधानसभा सीट पर रही है बदलाव की परंपरा, क्या होंगे इस बार के नतीजे?
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: बस्ती सदर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आती है. साल 2017 में यहां पहली बार बीजेपी की पार्टी बनी थी. वहीं इस दौरान इस सीट से कुल 44.86 प्रतिशत वोट गए. इस बार इस सीट पर 3 मार्च को मतदान होना है जबकि मतगणना की तारीख 10 मार्च तय की गई है.

कैसा रहा है चुनावी इतिहास?
बस्ती सदर विधानसभा सीट पर 1952 में पहली बार विधानसभा का चुनाव हुआ था. इस सीट पर बदलाव की परंपरा रही है. यहां किसी भी नेता का दबदबा नहीं रहा है. 

2017 का रिपोर्ट कार्ड
विजेता पार्टी भारतीय जनता पार्टी
विजेता का नाम दयाराम चौधरी
प्राप्त वोट 92,697 
निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेंद्र नाथ यादव
पार्टी सपा
प्राप्त वोट 50,103
हार का अंतर 42,594
तीसरे स्थान पर जितेंद्र कुमार
पार्टी बसपा
प्राप्त वोट 49,538
चौथे स्थान पर राजा ऐश्वर्या राज सिंह
पार्टी रालोद
प्राप्त वोट 4,152

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: कपिलवस्तु में होगा BJP और SP के बीच सीधा मुकाबला !

सामाजिक समीकरण
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बस्ती सदर में कुल 3,10,944 मतदाता हैं जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1,66,280 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,44,214 हैं. 

जातीय आंकड़ों के अनुसार, बस्ती सदर में ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 51 हजार, वैश्य 15 हजार, ठाकुर 24 हजार, कायस्थ 12 हजार, मुस्लिम 42 हजार, यादव 27 हजार, कुर्मी 36 हजार और भूमिहार 6,000 हैं.
 

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement